पति संग्राम संग तलाक की खबरों पर पायल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-निभाना तो पड़ेगा..

Friday, Aug 22, 2025-10:54 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाने वाली पायल रोहतगी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं। बीते काफी समय से पायल अपने और संग्राम के रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में दूरियां आ चुकी हैं और जल्द ही इस कपल का तलाक हो सकता है।

PunjabKesari

अब हाल ही में पायल ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। दरअसल, पायल को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां उनसे पूछा गया कि लाइफ में क्या चल रहा है। पायल ने जवाब देते हुए कहा कि शादी को निभाने की कोशिश की जा रही है। देखो निभाना कुछ नहीं होता, बस औरतों के लिए लाइफ को मुश्किल कर दिया जाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmy Ape (@filmyape)

अपनी बात जारी रखते हुए पायल ने आगे कहा-'ये समाज और सोसाइटी शादी के बाद औरतों के लिए बहुत सारी नियम बनाती है। हर चीज पति से पूछना पड़ता है काम के लिए, पैसे खर्च करने के लिए लेकिन ये मेरे डीएनए में नहीं है। आप शादी से पहले इतने साल तक रिश्ते में थे तो म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग होगी ही। म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग पर मेल ईगो भारी पड़ जाता है। एक औरत जिसके पास कई खुद के कई विचार होते हैं और वो स्वतंत्र होती है अपना काम करने की. मुझे भी वक्त लगता है, डील करने में मुश्किल होता है।

PunjabKesari

 

 पायल ने आगे कहा- 'एक अच्छे इंसान हैं और मैं भी अच्छी इंसान हूं, हमें सर्वाइव करना पड़ेगा। आप अगर शादी कर रहे हो 5 रिसेप्शन कर रहे हो, आप समाज में इतना सबकुछ कर रहे हो तो आपको निभाना पड़ता है।'

PunjabKesari

 बता दें कि संग्राम सिंह और पायल रोहतगी साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे, उससे पहले एक लंबे समय तक कपल ने एक-दूसरे को डेट किया। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News