''साथ निभाना साथिया'' फेम जिया मानेक ने की शादी ,रिलीज से पहले विवादों में फंसी Jolly LLB 3..पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़ी खबरें
Thursday, Aug 21, 2025-05:21 PM (IST)

मुंबई. 'साथ निभाना साथिया' फेम की गोपी बहू यानि टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो उनके फैंस के लिए एक सप्राइज़ है। सीरियल 'साथ निभाना साथिया) फ़ेम जिया मानेक ने आखिरकार शादी कर ली है। जी हां, आपने सही पढ़ा ऑनस्क्रीन गोपी बहू ने बाॅयफ्रेंड वरुण जैन के साथ सात फेरे ले लिए हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले कानूनी पचड़ों में फंस गई है। दरअसल, इस फिल्म के खिलाफ दायर एक याचिका के सिलसिले में पुणे सिविल कोर्ट ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को तलब किया है। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...
दुल्हन बनीं 'गोपी बहू',39 साल की जिया मानेक ने बॉयफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग
'साथ निभाना साथिया' फेम की गोपी बहू यानि टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो उनके फैंस के लिए एक सप्राइज़ है। सीरियल 'साथ निभाना साथिया) फ़ेम जिया मानेक ने आखिरकार शादी कर ली है। जी हां, आपने सही पढ़ा ऑनस्क्रीन गोपी बहू ने बाॅयफ्रेंड वरुण जैन के साथ सात फेरे ले लिए।।जिया ने टीवी के जाने माने एक्टर संग ब्याह रचाया जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। जिया मानेक की शादी की खबर से काफी लोगों को शॉक भी लगा है क्यूंकी ये सब बिना किसी को खबर लगे हुआ। जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की वो पति की बाहों में नजर आईं।
The Kapil Sharma Show: सेट पर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की भयानक लड़ाई!
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा दोनों ही बेहतरीन कॉमेडियन हैं। इन दिनों दोनों कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आ रहे शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' में नजर आ रहे हैं। वे कभी धर्मेंद्र और सनी देओल की जोड़ी बनकर आते हैं तो कभी शाहरुख खान और मां की। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जो हर किसी को परेशान कर रहा है। ये वीडियो सेट का लग रहा है और दोनों आपस में बहस करते दिख रहे हैं।
घर में हुई फायरिंग के चंद दिनों बाद Elvish Yadav ने मनाया मां का बर्थडे
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित र के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उस वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। वो अभी भी घर नहीं लौटे हैं। यहां तक कि अपनी मां का जन्मदिन मनाने भी नहीं आए और फोन से ही उन्हें बधाई दी। हालांकि एक्टर ने मां के बर्थडे पर केक जरूर भेजा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर केक कटिंग का फोटो भी शेयर किया है पर एल्विश के पिता का कहना है कि वो डर के कारण नहीं बल्कि शूटिंग की वजह से घर से दूर है।
आपत्तिजनक मैसेज भेजे और मुझे होटल बुलाया....मलयालम एक्ट्रेस ने एक नेता पर लगाए सनसनीखेज आरोप
मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने हाल ही केरल की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के युवा नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए। एक्ट्रेस ने दावा किया कि युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे। यही नहीं, उसने एक्ट्रेस को एक फाइव स्टार होटल में आने का ऑफर भी दिया था। हालांकि, रिनी एन जॉर्ज ने उस नेता का नाम बताने से इंकार किया। उन्होंने यह दावा बुधवार, 20 अगस्त को मीडिया से बातचीत में किया।
'उल्लू बना लेना लेकिन जीरो मत बनाना' शाहरुख खान ने उड़ाया अपनी फिल्म 'जीरो' का मजाक
किंग खान शाहरुख खान का स्टारडम बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ शाहरुख ने अपनी लाइफ का पहला नेशनल अवाॅर्ड जीता। वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी इंडस्ट्री में आ गए हैं। 20 अगस्त को शाहरुख के बेटे आर्यन की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर लॉन्च था जहां किंग खान ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आर्यन खान की सीरीज से लेकर अपनी फिल्म जीरो के बारे में भी बात की शाहरुख अपनी फ्लॉप फिल्म जीरो का सबके सामने मजाक उड़ाते हुए नजर आए।
रिलीज से पहले कानूनी पचड़ों में फंसी Jolly LLB 3, अक्षय कुमार-अरशद वारसी को कोर्ट ने भेजा समन
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले कानूनी पचड़ों में फंस गई है। दरअसल, इस फिल्म के खिलाफ दायर एक याचिका के सिलसिले में पुणे सिविल कोर्ट ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को तलब किया।
एक्टर थलापति विजय के सम्मेलन में बड़ा हादसा, 100 फुट के झंडे का पोल गिरने से बुरी तरह डैमेज हुई कार
एक्टर से राजनेता बने थलपति विजय के पार्टी सम्मेलन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे वहां लोग घबरा गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ। तो आइए जानते हैं ये हादसा कैसे और कब हुआ।
वो मांस और शराब का सेवन करते, उनकी किडनी अशुद्ध..राज कुंद्रा को लेकर फलाहारी बाबा का बड़ा खुलासा, प्रेमानंद महाराज को लिखी चिट्ठी
एक्टर राज कुंद्रा हाल ही में अपनी पत्नी व एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी संग आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे थे, जहां उन्हें पता चला कि महाराज की दोनों किडनियां पिछले 10 साल से खराब हैं। यह सुन राज काफी हैरान हुए और उन्होंने अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई। हालांकि, महाराज ने ऐसा करने से मना कर दिया और और कहा कि उनकी रक्षा खुद भगवान कर रहे हैं। वहीं, अब प्रेमानंद से राज कुंद्रा की इस मुलाकात पर मथुरा के एक फेमस बाबा दिनेश फलाहारी बाबा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
हिना खान के स्टारडम पर पति रॉकी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान- मुझे अपनी स्थिति और जगह का पूरा अहसास
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने हाल ही में शादी की है। इस जोड़ी को अक्सर साथ देखा जाता है, खासकर तब से जब हिना खान ने कैंसर से अपनी लड़ाई शुरू की। इस मुश्किल वक्त में रॉकी न केवल एक समर्पित पति, बल्कि एक मजबूत साथी के रूप में हिना के साथ खड़े है। अब यह जोड़ी कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में एक साथ नजर आ रही है। शो में आने के बाद से रॉकी की पॉपुलैरिटी में इज़ाफा तो हुआ है, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी बीच हाल ही में रॉकी जायसवाल ने अपनी ट्रोलिंग और हिना के स्टारडम से जुड़ी चर्चाओं पर खुलकर बात की।
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू पर आर्यन खान ने पहली बार दी स्टेज स्पीच, पिता शाहरुख के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आधिकारिक रूप से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज ‘The Bad Boyz of Bollywood’ का प्रीव्यू बुधवार शाम को रिलीज किया गया, जिसके लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया गया था। यह इवेंट न केवल आर्यन के करियर के लिए खास था, बल्कि इसमें शाहरुख और गौरी की उपस्थिति ने इसे और भी यादगार बना दिया। इस इवेंट में सबसे खास पल तब आया जब आर्यन खान ने पहली बार मीडिया के सामने स्टेज पर स्पीच दी।