फिल्म की शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस संग हुआ था दुर्व्यवहार, अब सालों बाद खोला राज

Monday, Mar 17, 2025-06:41 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली ही फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' सुपरहिट रही थी और उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित कर दिया था।

सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव

दीया मिर्जा ने अपनी हिट फिल्म के बाद 'दीवानापन' और फिर सलमान खान के साथ 'तुमको ना भूल पाएंगे' में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक राजस्थानी लड़की का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन अब, सालों बाद दीया ने इस फिल्म के सेट पर हुए अपने बुरे अनुभव को शेयर किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए।

PunjabKesari

फिल्म के सेट पर नहीं हुआ अच्छा था व्यवहार

दीया ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'तुमको ना भूल पाएंगे' की शूटिंग के दौरान उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वे डायरेक्टर पंकज पाराशर को बेहतरीन फिल्ममेकर मानती थीं और सलमान खान के साथ काम करने के लिए भी काफी एक्साइटेड थीं। लेकिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तो सबकुछ उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया।

PunjabKesari

वर्कशॉप और स्क्रिप्ट रीडिंग तक नहीं हुई

दीया के अनुसार, फिल्म साइन करने के बाद ना तो उनके लिए कोई वर्कशॉप रखी गई और ना ही कोई स्क्रिप्ट रीडिंग हुई। उन्हें शूटिंग से बस कुछ देर पहले ही डायलॉग्स दिए जाते थे, जिससे परफॉर्म करना काफी मुश्किल हो जाता था।

बिना ट्रायल के सिल दिए गए कपड़े

एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में उनके कॉस्ट्यूम भी बिना किसी फिटिंग या ट्रायल के सीधे सिलकर दे दिए जाते थे। जब उन्होंने इस बारे में अपनी नाराजगी जताई, तो उन्हें चुप करा दिया जाता था।

PunjabKesari

बिल्कुल भी अच्छा नहीं था फिल्म का अनुभव

दीया ने कहा कि उनका इस फिल्म के सेट पर अनुभव बहुत निराशाजनक था और उन्हें काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कराया जाता था।

PunjabKesari

दीया मिर्जा का वर्कफ्रंट

अगर बात करें दीया के वर्कफ्रंट की, तो उन्हें हाल ही में फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर भी नजर आए थे। दीया इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं और अपने दमदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News