सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाने करेंगी निर्देशन

Sunday, Nov 25, 2018-07:47 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड की जानी मानी चरित्र अभिनेत्री रेणुका शहाने अब फिल्म निर्देशन करने जा रही हैं। वर्ष 1994 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाने जल्द ही निर्देशक के तौर पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। 
PunjabKesari
बता दें यह फिल्म एक सिंगल परिवार में महिलाओं की तीन पीढ़ी के बारे में होगी। इस फिल्म के लिए काजोल, शबाना आकामी और मिथिला पालकर का नाम सामने आ रहा है तो वहीं फिल्म के निर्माता के तौर पर सिद्धार्थ रॉय कपूर के नाम की चर्चा है। इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे करेंगी। इसी के साथ वह इससे एक निर्देशक के तौर पर अपनी शुरूआत करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग 2019 के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है ,जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News