इस मशहूर एक्ट्रेस को लगा गहरा सदमा, दादी का हुआ निधन

Sunday, Nov 23, 2025-05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की दादी का रविवार, 23 नवंबर की सुबह करीब 5:30 बजे निधन हो गया। वह काफी समय से अल्सरेटिव कोलाइटिस और डायवर्टीकुलिटिस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं।

दादी से बेहद करीबी रिश्ता था अदा का

अदा अपनी दादी के बेहद करीब थीं और उन्हें प्यार से 'पाती' कहकर बुलाती थीं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दादी के साथ मजेदार वीडियो और दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करती थीं। उनका सीरीज 'Party With Paati' सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहता था।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

केरल में होगा मेमोरियल सर्विस

अदा और उनकी मां जल्द ही केरल में अपने होमटाउन जाकर एक मेमोरियल सर्विस आयोजित करेंगी। हालांकि अदा ने अभी तक अपनी दादी के निधन पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, दादी के साथ उनका रिश्ता बेहद खास था और वे लंबे समय से उनके साथ ही रहती थीं।

दादी थीं अदा की सबसे बड़ी सपोर्टर

अदा ने कई बार बताया है कि उनकी दादी उनके लिए एक वॉरियर की तरह थीं। दादी को उनके पोस्ट्स पर आए कमेंट्स पढ़ना बहुत पसंद था। अगर कोई उन्हें ऑनलाइन ट्रोल करता था, तो दादी बहुत प्रोटेक्टिव हो जातीं और गुस्सा भी करती थीं। अदा हमेशा दादी को समझाती थीं कि सोशल मीडिया को ज्यादा गंभीरता से न लें।

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

वर्कफ्रंट: अदा नई फिल्म 'हाटक' में नजर आएंगी

फिल्मों की बात करें तो अदा शर्मा आखिरी बार फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में दिखाई दी थीं। अब वह जल्द ही आने वाली क्राइम थ्रिलर 'हाटक' में एक नए और दमदार किरदार में दिखेंगी। यह फिल्म अजय के शर्मा की पहली फीचर फिल्म है।


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News