''द केरल स्टोरी'' और शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर फेमस डायरेक्टर का बयान- ''बाहर से बहस करने का कोई..

Monday, Aug 11, 2025-10:47 AM (IST)

मुंबई. फेमस फिल्ममेकर शूजित सरकार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस साल वह इस इवेंट में ज्यूरी के सदस्य बने हैं और खास तौर पर बेस्ट शॉर्ट फिल्म का चुनाव करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी बीच जब उनसे पूछा गया कि हाल ही में नेशनल अवॉर्ड में 'द केरल स्टोरी' और शाहरुख खान को सम्मान दिए जाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है, तो उन्होंने इस पर बड़ी सोच समझकर जवाब दिया। तो आइए जानते हैं डायरेक्टर ने क्या कहा..

PunjabKesari

 

'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले?
शूजित सरकार ने कहा- मेरे हिसाब से इस पर बाहर से बहस करने का कोई फायदा नहीं है। ज्यूरी टीम जो तय करती है। वही फैसला अंतिम होता है। हम चाहे तो किसी फैसले से असहमत हो सकते हैं, लेकिन जब अवॉर्ड दिए जा चुके हों, तब उस पर सवाल उठाना ठीक नहीं। अगर कोई सवाल उठाना है, तो हमें प्रक्रिया की शुरुआत में पूछना चाहिए कि ज्यूरी में कौन लोग हैं? क्या वो संवेदनशील हैं?

उनका मानना है कि अवॉर्ड प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, लेकिन एक बार फैसला हो जाने के बाद उसे सम्मान देना चाहिए, बजाय इसके कि बाद में उस पर विवाद हो।

शूजित सरकार की आने वाली फिल्में
शूजित सरकार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 'आई वांट टू टॉक' नाम की फिल्म बनाई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब वह एक नई फिल्म 'जादूगर' पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।       


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News