'आप लोग उन्हें राष्ट्रपिता कहते हैं...?', इस फेमस सिंगर ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान
Friday, Apr 11, 2025-03:59 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य अपनी बेबाक राय और विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और वजह है महात्मा गांधी को लेकर दिया गया उनका विवादित बयान, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बहस छेड़ दी है।
'गांधी हमारे राष्ट्रपिता कैसे हो सकते हैं?' – अभिजीत का सवाल
हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी जिंदगी, फिल्म इंडस्ट्री और देश के मुद्दों पर खुलकर बात की। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'आप लोग उन्हें राष्ट्रपिता कहते हैं, लेकिन हम किसी को भी पिता कैसे मान सकते हैं? गांधी जी ने जो देश बनाया, वो पाकिस्तान था।'
गांधी को बताया पाकिस्तान का निर्माता
अभिजीत ने आगे कहा कि गांधी जी ने भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान बनाया, जबकि भारत तो पहले से ही एक देश था। उन्होंने तुलना करते हुए कहा, 'इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाया था। मैं उन्हें गांधी जी से बड़ा मानता हूं।' उन्होंने महात्मा गांधी की उस प्रसिद्ध सीख पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा आगे कर दो। इस पर अभिजीत ने कहा, 'अगर कोई हमारे पिता को मारे, तो क्या हम कहेंगे कि दूसरे गाल पर भी आगे कर दो? ऐसा नहीं होता।'
"गांधी जी ने बनाया पाकिस्तान..." Abhijeet Bhattacharya's controversial statement#SmitaPrakash #ANIPodcast #AbhijeetBhattacharya #MahatmaGandhi #Pakistan
— ANI (@ANI) April 11, 2025
Watch full episode here: https://t.co/hK6KNZV8wF pic.twitter.com/JJ20Ua5Hk4
पहले भी दे चुके हैं गांधी को लेकर विवादित बयान
यह पहला मौका नहीं है जब अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी पर ऐसा बयान दिया है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि गांधी को भारत का नहीं, पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहना चाहिए, क्योंकि उनके अनुसार भारत पहले से था और गांधी के प्रयासों से पाकिस्तान का जन्म हुआ।
उन्होंने दावा किया था, 'गांधी को गलती से भारत का राष्ट्रपिता कहा गया। वे पाकिस्तान के अस्तित्व के पीछे सबसे बड़ा कारण थे।
सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया
अभिजीत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई लोग उनके इस नजरिए की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।