टाइगर ने जगाया देशभक्ति का एहसास, रिलीज हुआ ''वंदे मातरम'' का लेटेस्ट वर्जन

Tuesday, Aug 10, 2021-02:51 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टाइगर श्रॉफ के साथ जैकी भगनानी के जे जस्ट म्यूजिक ने हर भारतीय को समर्पित वंदे मातरम के हिंदी वर्शन के साथ एक दिल छू लेने वाला गाना रिलीज़ कर दिया है। टाइगर श्रॉफ ने खुद गाने को आवाज दी है, जिसके साथ उन्होंने हिंदी गाने में अपना डेब्यू किया है। जैकी भगनानी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,"This one’s dedicated to the Defence Forces of our glorious Nation and its people. With great honour and pride, we present to you this special tribute - #VandeMataram 🇮🇳 (Link in bio) " 

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)

 

गाने को रिलीज करने से पहले टाइगर अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ चैट करने के लिए लाइव हुए थे। गीत के बारे में बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया,"This one’s dedicated to our glorious nation and its people. It has been an unexplainable journey to make this happen. With great honour and pride, I present to you my first ever Hindi song-#VandeMataram 🇮🇳 This will always be very special and close to my heart. (Link in bio)" जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ और रेमो डिसूजा के समर्थन के साथ, गीत आपके दिल को छू लेगा। यह गीत उन लोगों के लिए एक परफ़ेक्ट ट्रिब्यूट है जिन्होंने आगे आ कर जरूरतमंदों की मदद की है। 

 

पिछले साल ही जे जस्ट म्यूजिक ने राष्ट्र को अपने पहले गीत 'मुस्कुराएगा इंडिया' के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की थी, जिसने इस मुश्किल वक़्त में लाखों लोगों को हिम्मत दी थी। जैकी भगनानी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी द्वारा रचित गानों में आलिया भट्ट पर फ़िल्माया गया प्रादा, अम्मी विर्क द्वारा जाए बे, जुगनी 2.0 शामिल हैं। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित, यह गीत टाइगर श्रॉफ और जैकी भगनानी का गायक-संगीत निर्माता के रूप में पहला सहयोग है, इससे पहले कि वे फिल्म 'गणपथ' के लिए अभिनेता और निर्माता के रूप में एक साथ आए थे। टाइगर श्रॉफ की आवाज़ में 'वंदे मातरम' विशाल मिश्रा द्वारा रचित, कौशल किशोर द्वारा लिखित और अंकन सेन, जुएली वैद्य और राहुल शेट्टी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।


Content Writer

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News