'छोरियां चली गांव' में ग्लैमर छोड़ देहाती जिंदगी जी रहीं टाइगर श्रॉफ की बहन की बिगड़ी तबीयत, आंटी का तोड़ा दिल
Thursday, Aug 07, 2025-01:15 PM (IST)

मुंबई. ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' दर्शकों को शहर की चकाचौंध से हटकर गांव की असली जिंदगी से रूबरू करा रहा है। इस शो में टीवी और सोशल मीडिया की 11 नामी हस्तियां बिना किसी मेकअप, लक्ज़री या सुविधा के गांव की ज़िंदगी जी रही है। यहां उन्हें गाय का गोबर उठाने से लेकर कुएं से पानी भरना, चूल्हे पर खाना पकाने तक हर काम करना पड़ता है। इसी बीच शो में पहुंची टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की हालत खसता हो गई है।
दरअसल, शो के होस्ट रणविजय सिंह ने सभी कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग घरों में बांट दिया है ताकि उन्हें गांव की जिंदगी का वास्तविक अनुभव हो सके।
कृष्णा श्रॉफ, सुमुखी सुरेश और समृद्धि मेहरा को एक ही घर में रखा गया है। तीनों लड़कियों को गांव की एक आंटी के साथ रहना है, जो उन्हें खाना बनाना सिखा रही हैं, काम सिखा रही हैं और घर का हिस्सा बना रही हैं।
लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि आंटी ने प्यार से तीनों लड़कियों के लिए भूजिया सेव बनाई। सुमुखी और समृद्धि ने तो खाना खाकर आंटी की तारीफ की लेकिन कृष्णा ने जैसे ही खाने से मना किया, आंटी की आंखों में आंसू आ गए।
उन्हें लगा कि शायद उनसे खाना बनाते वक्त कोई गलती हो गई है।
कृष्णा ने मांगी माफी
जब कृष्णा ने आंटी की आंखों में आंसू देखे तो वह उनके पास गईं और गले लगाकर माफी मांगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आंटी, मेरी तबीयत खराब है, मुझे पेट में दिक्कत है इसलिए मैं खाना नहीं खा पा रही। इसका आपके खाने से कोई लेना-देना नहीं है।
कृष्णा ने यह भी कहा कि वह अपनी डाइट को लेकर बेहद सख्त हैं और रूटीन टूटने पर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता है।
उन्होंने कैमरे के सामने भी कहा, "मुझे बहुत बुरा लगा कि मेरी वजह से आंटी रोने लगीं।"
शो की कंटेस्टेंट हैं ये 11 'छोरियां'
कृष्णा श्रॉफ (टाइगर श्रॉफ की बहन),अनीता हसनंदानी, ऐश्वर्या खरे, अंजुम फकीह, डॉली जावेद, सुमुखी सुरेश, एरिका पैकर्ड, रेहा सुखेजा, रमीत संधू समृद्धि और सुरभि मेहरा इन सभी हसीनाओं को शहरी जीवन के आराम छोड़कर अब गांव की सादगी, मेहनत और अपनापन को जीना पड़ रहा है।