दिशा वकानी की एंट्री Impossible: TMKOC को मिली नई ''दयाबेन'', एक्ट्रेस ने शुरू की शूटिंग

Saturday, Mar 29, 2025-12:47 PM (IST)


मुंबई: टप्पू के पापा...'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्द ये आवाज सुनाई देने वाली है। दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन कई सालों से गायब हैं.दिशा वकानी शादी के बाद साल 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गईं और तब से वापस नहीं आईं। असित मोदी ने कई बार दिशा वकानी को वापस लाने की कोशिशें कीं पर नाकामी ही मिली लेकिन अब जल्द ही शो में टप्पू के पापा...आवाज सुनाई देने वाली है।

PunjabKesari

 

अब अगर आप सोच रहे हैं कि दिशा वकानी वापिस आ रही हैं तो आप गलत है। शो में दिशा वकानी की एंट्री Impossible है मगर असित मोदी ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।  मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है और मॉक शूट भी शुरू हो गए हैं। 

PunjabKesari


एक वेबपोर्टल के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे असित मोदी को आखिरकार कोई पसंद आ गया है। दया के किरदार के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। इतना ही नहीं टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट ही कर रही है।सोर्स ने बताया कि असित मोदी को इस एक्ट्रेस का दयाबेन के रोल में ऑडिशन काफी पसंद आया और वह इम्प्रैस हो गए। यह एक्ट्रेस एक हफ्ते से टीम के साथ शूट कर रही है।

PunjabKesari

जनवरी 2025 में असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी को लेकर कहा था, 'मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन जैसी हैं। आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं। जब आप 17 साल तक साथ काम करते हैं, और यह आपकी एक्सटेंडेड फैमिली बन जाती है।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News