टॉम क्रूज की ''Mission: Impossible – The Final Reckoning'' सबसे पहले भारत के सिनेमाघरों में

Saturday, Apr 26, 2025-02:57 PM (IST)

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। अपने कैलेंडर खाली कर लीजिए और सीट बेल्ट कस लीजिए, क्योंकि ईथन हंट इस बार समय से पहले लौट रहे हैं! इस प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों को अब ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग अब निर्धारित तिथि से छह दिन पहले, अर्थात् शनिवार, 17 मई 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी (पहले यह फ़िल्म 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी)।

यह निर्णय दुनियाभर में उमड़े ज़बरदस्त उत्साह और दर्शकों की भारी माँग को देखते हुए लिया गया है। इस फ्रेंचाइज़ी की पहचान बन चुके ज़बरदस्त रोमांच और दिल को छू लेने वाले पलों के साथ, द फाइनल रेकनिंग वादा करती है एक ऐसा अनुभव जो अब तक नहीं देखा गया — एक आख़िरी मिशन, जिसमें होगा भव्यता, भावनात्मक गहराई और सांसें थाम देने वाला रोमांच, जो सिर्फ मिशन: इम्पॉसिबल ही दे सकती है। यह सच में वही विदाई है, जिसका प्रशंसकों को वर्षों से इंतजार था।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Paramount Pictures India (@paramountpicsin)

पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस प्रस्तुत करते हैं – टॉम क्रूज प्रोडक्शन “मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग”, निर्देशन: क्रिस्टोफर मैक्वैरी। इस ज़बरदस्त एक्शन फ़िल्म में दिखाई देंगे: हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, एसाई मोरालेस, पॉम क्लेमेंटिएफ़, हेनरी ज़ेर्नी, एंजेला बैसेट, होल्ट मैककैलनी, जेनेट मिक्टीयर, निक ऑफ़रमैन, हैना वॉडिंघम, ट्रामेल टिलमैन, शिया व्हिघम, ग्रेग टार्ज़न डेविस, चार्ल्स पर्नेल, मार्क गैटिस, रोल्फ सैक्सन, और लूसी तुलुगरजुक।

तो अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए — शनिवार, 17 मई 2025, जब मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग रिलीज़ होगी अंग्रेज़ी, हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में। तैयार हो जाइए उस आख़िरी यात्रा के लिए, जहां जिंदगिया, फ़ैसले और मिशन एक बार फिर टकराएंगे – आख़िरी बार!


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News