‘Too Much With Kajol & Twinkle’ में अक्षय और सैफ ने खोले दिल के राज, शादी और रिश्तों पर किए बड़े खुलासे
Thursday, Oct 09, 2025-01:18 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के लेटेस्ट एपिसोड में मेहमान बनकर नजर आए। यह एपिसोड न केवल हल्के-फुल्के मजाक और पुराने किस्सों से भरा था, बल्कि इसमें कुछ ऐसे पर्सनल खुलासे भी हुए जो फैंस के लिए काफी दिलचस्प साबित हुए।
अक्षय कुमार ने सुनाया ट्विंकल से शादी का मजेदार किस्सा
शो के दौरान जब ट्विंकल ने अक्षय से पूछा कि उन्हें शादी के लिए मनाने में कितना समय लगा, तो अक्षय ने मुस्कुराते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि, "ट्विंकल ने मुझसे कहा था कि अगर उनकी फिल्म 'मेला' फ्लॉप हो गई, तो वह मुझसे शादी कर लेंगी। और फिल्म सच में फ्लॉप हो गई!" इस जवाब पर शो के सेट पर सभी जोर-जोर से हंस पड़े। ट्विंकल ने खुद भी इस बात को हंसते हुए स्वीकारा और कहा कि उन्हें आज तक उस बात पर यकीन नहीं होता कि उन्होंने ऐसा कहा था।
करीना के साथ सच्चा कनेक्शन
वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ बातें शेयर कीं। उन्होंने करीना कपूर खान के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत और शादी से पहले के फेज के बारे में बातें कीं। सैफ ने कहा कि करीना के साथ उनका रिश्ता बहुत ही "इज्जत और स्पेस" पर आधारित है। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के पहले और बाद में करीना ने उन्हें कभी बदलने की कोशिश नहीं की, जिससे उनका रिश्ता और मजबूत होता गया।
काजोल ने किया मजेदार रैपिड फायर
शो में काजोल ने दोनों एक्टर्स से एक रैपिड फायर राउंड भी खेला, जिसमें कई दिलचस्प सवाल पूछे गए। अक्षय से पूछा गया कि वो किस एक्ट्रेस के साथ बार-बार काम करना पसंद करेंगे, तो उन्होंने झट से कहा, "ट्विंकल, लेकिन ऑन-स्क्रीन नहीं, ऑफ-स्क्रीन ही ठीक है!" सैफ से पूछा गया कि वो रॉयल फील कब करते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "जब मैं अपने बच्चों के साथ वक्त बिताता हूं।"
फैंस को पसंद आया सितारों का रियल अवतार
शो के इस एपिसोड में दर्शकों को अक्षय कुमार और सैफ अली खान का वह साइड देखने को मिला, जो अक्सर परदे के पीछे छिपा रहता है। उनकी बातचीत, हंसी-मजाक, और पर्सनल खुलासों ने फैंस को भावुक भी किया और गुदगुदाया भी। यह एपिसोड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस को इस बात की खुशी है कि वे अपने चहेते सितारों को इतनी ईमानदारी और खुलेपन से बातें करते देख पा रहे हैं।