दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल और रानी ने लगाई हाजरी, ट्रेडिशनल लुक में खींचा सबका ध्यान

Sunday, Sep 28, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी हर साल की तरह इस साल भी सज-धजकर मुंबई में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची, जहां उन्होंने अन्य कई हस्तियों के साथ मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पंडाल में काजोल और रानी मुखर्जी अपने परिवार संग पहुंचीं। उनके साथ बहन तनिषा मुखर्जी भी नजर आईं, जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


PunjabKesari

पंडाल में काजोल और रानी मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी तीनों बहनों ने पारंपरिक साड़ियों में बेहद सुंदर पोज दिए।

PunjabKesari

काजोल ने गोल्डन साड़ी को लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया और उनका ग्रेसफुल अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया।

PunjabKesari

रानी मुखर्जी व्हाइट साड़ी में अप्सरा जैसी सुंदर लगीं। झुमके और चूड़ियों से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। वहीं तनिषा मुखर्जी ने भी पारंपरिक साड़ी पहनकर अपने लुक को एलीगेंट बनाए रखा।

PunjabKesari

पूजा के दौरान काजोल और रानी ने पंडाल में एकसाथ कई तस्वीरों के लिए पोज दिए। दोनों का यह ट्रेडिशनल अंदाज और बहनों की बॉन्डिंग फैन्स को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जमकर शेयर और लाइक किया जा रहा है।

PunjabKesari

वहीं, इस मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर और काजोल-रानी के कजिन अयान मुखर्जी भी नजर आए। वे पारंपरिक अंदाज में सफेद कुर्ते में नजर आए और पूजा में शामिल हुए।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News