दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल और रानी ने लगाई हाजरी, ट्रेडिशनल लुक में खींचा सबका ध्यान
Sunday, Sep 28, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी हर साल की तरह इस साल भी सज-धजकर मुंबई में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची, जहां उन्होंने अन्य कई हस्तियों के साथ मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पंडाल में काजोल और रानी मुखर्जी अपने परिवार संग पहुंचीं। उनके साथ बहन तनिषा मुखर्जी भी नजर आईं, जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पंडाल में काजोल और रानी मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी तीनों बहनों ने पारंपरिक साड़ियों में बेहद सुंदर पोज दिए।
काजोल ने गोल्डन साड़ी को लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया और उनका ग्रेसफुल अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया।
रानी मुखर्जी व्हाइट साड़ी में अप्सरा जैसी सुंदर लगीं। झुमके और चूड़ियों से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। वहीं तनिषा मुखर्जी ने भी पारंपरिक साड़ी पहनकर अपने लुक को एलीगेंट बनाए रखा।
पूजा के दौरान काजोल और रानी ने पंडाल में एकसाथ कई तस्वीरों के लिए पोज दिए। दोनों का यह ट्रेडिशनल अंदाज और बहनों की बॉन्डिंग फैन्स को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जमकर शेयर और लाइक किया जा रहा है।
वहीं, इस मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर और काजोल-रानी के कजिन अयान मुखर्जी भी नजर आए। वे पारंपरिक अंदाज में सफेद कुर्ते में नजर आए और पूजा में शामिल हुए।