आमिर खान पर सलमान का तंज: "मेरे पास 15 फिल्में थीं, इनके पास बस एक!"
Thursday, Sep 25, 2025-11:24 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक – सलमान खान और आमिर खान – जब एक साथ किसी शो पर आते हैं, तो वहां सिर्फ सितारे ही नहीं, बल्कि हंसी और मजाक का तड़का भी ज़बरदस्त होता है। हाल ही में, दोनों दिग्गज कलाकार काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए शो "Too Much with Kajol & Twinkle" के पहले एपिसोड में नज़र आए और शो का माहौल जैसे एक मजेदार महफिल में बदल गया।
काजोल-ट्विंकल का नया शो और पहला धमाकेदार एपिसोड
शो का पहला एपिसोड Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो चुका है और इसके पहले ही एपिसोड में आमिर और सलमान खान जैसे दो बड़े सितारों की एंट्री ने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया। शो में दोनों एक्टर्स ने अपनी दोस्ती, करियर और शूटिंग के किस्सों पर खुलकर बातें कीं – लेकिन जो सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहा, वो था सलमान खान का आमिर को लेकर किया गया मजाक, जिसने हर किसी को चौंका भी दिया और हंसी से लोटपोट भी कर दिया।
सलमान ने उड़ाया आमिर का मजाक, कहा – "इनके पास सिर्फ 1 फिल्म थी"
शो में जब काजोल ने दोनों से पूछा कि "आपकी दोस्ती इतनी गहरी कैसे हुई?", तो सलमान ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया –"हमने ‘अंदाज़ अपना अपना’ में साथ में काम किया था। उस समय आमिर सुबह 7 बजे सेट पर पहुंच जाया करते थे।"इस पर आमिर ने तपाक से कहा –"जो टाइम मिला था, उसी पर आता था।"सलमान यहां नहीं रुके। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा –"इन्हें 9 बजे की शिफ्ट दी जाती थी। क्योंकि इनके पास उस समय सिर्फ एक फिल्म थी और मेरे पास 15 फिल्में थीं! "इतना सुनते ही सेट पर ठहाके गूंज उठे, और शो में मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
सलमान ने कहा – 'इन्हें लगता था मैं काम में इंटरेस्टेड नहीं हूं'
सलमान ने आगे बताया कि वह उस दौर में 7-2, 2-10 और 10-5 की शिफ्ट्स में लगातार काम कर रहे थे। उन्होंने कहा –"जब तक मैं सेट पर पहुंचता था, मैं थका हुआ होता था, और ये (आमिर) अपनी रिहर्सल कर रहे होते थे।एक-एक सीन के इतने रिहर्सल – बाप रे बाप! मैं कहता था कि जब इसका फाइनल टेक हो जाए, तो मुझे बुला लेना।"सलमान ने हंसते हुए जोड़ा –"उन्हें लगता था कि मैं काम में इंटरेस्टेड नहीं हूं। लेकिन कोई इंसान अगर एक दिन में तीन शिफ्ट में काम कर रहा हो, तो वो कैसे इंटरेस्टेड नहीं हो सकता?"
मजाक में छिपी गहरी दोस्ती की झलक
हालांकि सलमान ने जो कहा वो मजाक में था, लेकिन इस बातचीत से ये साफ हो गया कि दोनों की दोस्ती में आज भी वैसी ही टांग खिंचाई और मस्ती है जैसी सालों पहले थी।जहां आमिर एक परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं, वहीं सलमान का स्वैग और स्पॉन्टेनिटी हमेशा चर्चा में रहती है – और यही फर्क दोनों की केमिस्ट्री को और भी मजेदार बना देता है।
काजोल और ट्विंकल का नया शो – सेलिब्रिटी टॉक विद ट्विस्ट
"Too Much with Kajol & Twinkle" का यह पहला एपिसोड दिखाता है कि यह शो केवल सेलिब्रिटी इंटरव्यू नहीं बल्कि उनके असली, अनफिल्टर्ड और मजेदार किस्सों का मंच है। काजोल और ट्विंकल, दोनों की अपनी कॉमिक टाइमिंग और कैंडिड एप्रोच शो को और भी मजेदार बनाती है।
मजाक में निकली दिल की बात!
सलमान और आमिर की ये मस्ती सिर्फ मजाक नहीं, बल्कि गहरी दोस्ती और पुराने रिश्तों की एक झलक है। शो का ये एपिसोड न केवल हंसी लाता है, बल्कि हमें ये भी याद दिलाता है कि बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे भी इंसानी रिश्तों की गर्माहट होती है।