आईएमडीबी की 2024 की लिस्ट में नंबर वन बनीं तृप्ति डिमरी, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को भी छोड़ा पीछे

Thursday, Dec 05, 2024-04:32 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी दमदार पहचान बनाई है। फिल्म एनिमल में उनके भाभी 2 के किरदार को खूब पसंद किया गया। न सिर्फ अपने काम बल्कि हर अंदाज से तृप्ति ने अपने फैंस का दिल जीता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने आईएमडीबी की 2024 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है।


खास बात यह है कि तृप्ति डिमरी इस लिस्ट में नंबर वन स्थान पर हैं। तृप्ति डिमरी ने आईएमडीबी 2024 की लिस्ट में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। यह एक्ट्रेस के शानदार काम और बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है, जिससे उनके फैंस बेहद खुश और उत्साहित हैं।

वहीं, इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए तृप्ति ने कहा, "आईएमडीबी की 2024 की सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की सूची में नंबर वन पर आना सच में बहुत बड़ा सम्मान है। मेरे प्रशंसकों के सहयोग से मुझे यह सौभाग्य मिला है। इस साल मैंने कई शानदार फिल्मों में काम किया और 'भूल भुलैया 3' के साथ 2024 को खत्म किया, जो मेरे लिए एक यादगार साल रहा। मैं आगे क्या होता है, इसका इंतजार कर रही हूं क्योंकि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी रहूंगी।"

देखें आईएमडीबी की 2024 की लिस्ट:

पहले स्थान पर तृप्ति डिमरी 
दूसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण
तीसरे स्थान पर ईशान खट्टर
चौथे स्थान पर शाहरुख खान 
पांचवे स्थान पर शोभिता धूलिपाला
छठे स्थान पर शरवरी
सातवें स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन
आठवें स्थान पर सामंथा
नौवें स्थान पर आलिया भट्ट
दसवें स्थान पर प्रभास


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News