मां रिचा को याद करते हुए संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने कहा ''काश स्वर्ग में.....

Tuesday, May 16, 2017-03:26 PM (IST)

मुंबई: दुनिया भर में मदर्स डे मनाया गया। आम लोगों से लेकर स्टार्स तक ने इस दिन को सेलिब्रैट किया। इस के मौके पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने मां को याद किया। त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर मां रिचा शर्मा की फोटो शेयर करते हुए भावुक मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, '21 years ago was the last time I ever did anything with you. I wish heaven had a phone number. I wish I could see you, I wish I could talk to you, I really wish I had you. Happy Mothers Day RIP August 6, 1964-December 10, 1996'।

PunjabKesari

बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली वाइफ रिचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला न्यूयॉर्क में अपनी मौसी एना के साथ रहती हैं। संजय दत्त और रिचा शर्मा ने 1987 में शादी की थी। त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था। रिचा को ब्रेन ट्यूमर था, जिसकी वजह से 10 दिसंबर, 1996 को उनकी मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद त्रिशाला अपने नाना-नानी के पास यूएस में ही रही। हालांकि, संजय ने बेटी को अपने साथ रखने की कस्टडी मांगी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News