ट्रंप के फैसले से हॉलीवुड को होगा नुकसान, चिंता में पड़े फिल्ममेकर शेखर कपूर
Monday, May 05, 2025-06:55 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका में विदेशों से आने वाली सभी फिल्मों पर अब 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इस फैसले का असर पूरी दुनिया, खासकर भारत और बॉलीवुड पर भी पड़ने की संभावना है। इस पर बाॅलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपनी राय रखी है।
ट्रंप ने कहा- हॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री पर खतरा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'अमेरिका में फिल्म उद्योग तेजी से खत्म हो रहा है। बाकी देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से बाहर ले जाने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है।' ट्रंप ने यह भी कहा कि वो वाणिज्य विभाग और यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) को इस फैसले पर तुरंत अमल करने के निर्देश दे चुके हैं। उनका मकसद है कि फिर से अमेरिका में फिल्में बननी शुरू हों।
Over 75% of box office of Hollywood films come from outside the US. And significant part of the budget of those films are spent outside the US
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) May 5, 2025
President Trump’s imposition of 100% tarif on all films imported into the US may encourage Hollywood to move outside the US!
Quite the…
शेखर कपूर ने दी चेतावनी- हॉलीवुड को होगा नुकसान
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक शेखर कपूर ने ट्रंप के इस फैसले की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह फैसला हॉलीवुड के लिए उल्टा असर डाल सकता है। शेखर कपूर ने कहा- 'हॉलीवुड फिल्मों की 75% से ज्यादा कमाई अमेरिका के बाहर से होती है और बड़ी मात्रा में प्रोडक्शन खर्च भी अमेरिका के बाहर किया जाता है। अगर अमेरिका में विदेशी फिल्मों पर टैरिफ लगाया गया, तो हॉलीवुड खुद अमेरिका छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो सकता है।'
भारत पर क्या असर पड़ेगा?
ट्रंप के इस फैसले से भारतीय फिल्मों और फिल्मकारों को भी झटका लग सकता है। अमेरिका में रिलीज़ होने वाली भारतीय फिल्मों की लागत बढ़ सकती है, जिससे उनका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। साथ ही, इंडियन फिल्म कंपनियों के लिए हॉलीवुड के साथ काम करना महंगा और मुश्किल हो जाएगा।