''तुझसे नाराज नहीं जिंदगी'' फेम सिंगर अनूप घोषाल का निधन,78 की उम्र में ली अंतिम सांस
Saturday, Dec 16, 2023-10:08 AM (IST)

मुंबई: 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' फेम मशहूर सिंगर और पूर्व तृणमूल विधायक अनूप घोषाल अब हमारे बीच नहीं रहे। अनूप घोषालने 78 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर ने कोलकाता में अंतिम सांसें लीं।
अनूप घोषाल की मौत का कारण बढ़ती उम्र बताई जा रही है। वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। मगर 15 दिसंबर को अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
सिंगर के निधन की खबर सुन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। सीएम ने लिखा-'अनूप घोषाल के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। मेरी उनके परिवार के साथ संवेदनाएं हैं।'
संगीत दुनिया की बात करें तो अनूप घोषाल ने ढेर सारे बंगाली गाने गाए हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए भी आवाज दी थी। उन्हें आज भी 'मासूम' फिल्म के गाने 'तुझसे नाराज नहीं जिदंगी' के लिए लोग याद करते थे।