''तुझसे नाराज नहीं जिंदगी'' फेम सिंगर अनूप घोषाल का निधन,78 की उम्र में ली अंतिम सांस

Saturday, Dec 16, 2023-10:08 AM (IST)

मुंबई: 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' फेम मशहूर सिंगर और पूर्व तृणमूल विधायक अनूप घोषाल अब हमारे बीच नहीं रहे। अनूप घोषालने 78 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर ने कोलकाता में अंतिम सांसें लीं।

PunjabKesari

 

अनूप घोषाल की मौत का कारण बढ़ती उम्र बताई जा रही है। वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। मगर 15 दिसंबर को अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

PunjabKesariसिंगर के निधन की खबर सुन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। सीएम ने लिखा-'अनूप घोषाल के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। मेरी उनके परिवार के साथ संवेदनाएं हैं।'

PunjabKesari

संगीत दुनिया की बात करें तो अनूप घोषाल ने ढेर सारे बंगाली गाने गाए हैं। उन्होंने  हिंदी फिल्मों के लिए भी आवाज दी थी। उन्हें आज भी 'मासूम' फिल्म के गाने 'तुझसे नाराज नहीं जिदंगी' के लिए लोग याद करते थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News