तुम्बाड निर्देशक आनंद गांधी अब लेखक बने, ज़ैन मेमन के साथ लाए MAYA

Thursday, Sep 11, 2025-02:17 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  दूरदर्शी फ़िल्मों तुम्बाड और शिप ऑफ़ थीसियस के लिए मशहूर निर्देशक आनंद गांधी अब लेखक के रूप में एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। गेम डिज़ाइनर ज़ैन मेमन (SHASN, AZADI) के साथ उन्होंने अपनी पहली किताब MAYA: Seed Takes Root पेश की है। यह बहुप्रतीक्षित साइ-फाई फैंटेसी एक अद्भुत नैरेटिव यूनिवर्स – MAYA – की शुरुआत करती है, जिसमें फ़िल्में, उपन्यास, गेम्स और उससे भी आगे का संसार शामिल है।

बेमिसाल उत्साह और प्रशंसकों की दीवानगी के बीच MAYA: Seed Takes Root की किकस्टार्टर मुहिम ने लॉन्च के सिर्फ़ 15 मिनट में 300% फंडिंग लक्ष्य को पार कर इतिहास रच दिया। हॉलीवुड आइकॉन ह्यूगो वीविंग (The Matrix, The Lord of the Rings) द्वारा नरेशन वाली यह गाथा कुछ ही घंटों में 430% फंडिंग को भी पार कर गई, जिससे यह प्लेटफ़ॉर्म के इतिहास में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली और रिकॉर्ड-तोड़ पहली किताब साबित हुई।

किकस्टार्टर दुनिया भर के क्रिएटर्स के लिए एक मंच है, जहाँ दर्शक प्रोजेक्ट्स को पहले ही प्री-ऑर्डर कर समर्थन देते हैं। आनंद गांधी और ज़ैन मेमन द्वारा लिखित यह पहला उपन्यास MAYA: Seed Takes Root जनवरी 2026 में पाठकों तक पहुँचेगा।

इस सफलता पर अपनी भावनाएँ साझा करते हुए आनंद गांधी और ज़ैन मेमन ने कहा, “आज हमने MAYA की नींव रखी है। दुनिया का इतना जबरदस्त उत्साह देखना हमारे लिए रोमांचक और सुकून देने वाला है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि आज की पीढ़ी को एक नई पौराणिक कथा चाहिए, जो आज के सवालों से जुड़ सके।”

इस अभूतपूर्व गति के साथ, MAYA: Seed Takes Root को 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित विज्ञान-फैंटेसी किताब का दर्जा मिल चुका है—एक साहसिक और दुनिया गढ़ने वाला डेब्यू, जिसे दशकों में इस शैली का सबसे महत्वाकांक्षी प्रयास माना जा रहा है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News