फिल्मों में सफल न हो पाने पर Tusshar Kapoor का खुलासा-नेपोटिज्म का नहीं मिला कोई फायदा, हर बार नए स्टूडेंट की तरह टेस्ट देना पड़ा

Thursday, Aug 08, 2024-04:37 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 'टीवी क्वीन' एकता कपूर के भाई तुषार कपूर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन अपनी बहन जैसा नाम नहीं कमा पाए। फिल्मों में सक्सेसफुल नहीं हो सके तुषार ने हाल ही में इंडस्ट्री को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि नेपोटिज्म का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। बल्कि कुछ लोग उन्हें नीचे खींचना चाहते हैं।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत में तुषार कपूर ने कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि ये सेक्शन मुझे हमेशा के लिए स्वीकार क्यों नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि ये सेक्शन उस बिरादरी का हिस्सा है जो आपको नीचे खींचता है। ये दुखद और सच है, लेकिन मैं इससे बाहर निकल चुका हूं। थैंकफुली मेरे पास एक ऐसी ऑडियंस है जो मुझे जज नहीं करती है चाहे आपने कुछ भी किया हो या नहीं। लोग हमेशा फिल्मी फैमिली से आने वाले फायदे के बारे में बात करते हैं। मेरे पास भी कुछ ऐसे फायदे थे, पर मुझे भी कई नुकसान झेलने पड़े। एक नए स्टूडेंट की तरह मुझे बार-बार टेस्ट देना पड़ा। मैं इससे लड़ने के लिए भी तैयार हूं क्योंकि ये चौकन्ना रखता है।'


बताया कैसे करते हैं खुद को मोटिवेट


तुषार ने आगे कहा, 'थैंकफुली मेरा एक बेटा है जो मेरा स्ट्रेस बस्टर है। जहां मैं पॉजिटिव और फोक्सड हूं उसी दिशा में अपनी जिंदगी को देखता हूं। मैं फिटनेस को लेकर सजग हूं और बौद्ध धर्म को मानता हूंष ये सब चीजें मुझे मोटिवेट करती हैं। मैं मानता हूं कि आखिरी में एक रोशनी जरुर होती है। उतार-चढ़ाव जरुरी हैं वरना जिंदगी बोरिंग हो जाएगी। मैं आभारी हूं कि मैं अभी हूं और अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रहा हूं।'

बता दें, तुषार कपूर इन दिनों वेब शो दस जून की रात में नजर आ रहे हैं। इस शो में उनके साथ प्रियंका चौधरी लीड रोल में हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News