एक्ट्रैस का बोल्ड अवतार देख थम जाएंगी आपकी सांसे, देखें तस्वीरें

Friday, Apr 13, 2018-12:37 AM (IST)

मुंबईः टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में सासू मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस अचिंत कौर ने हालही में अपनी बोल्ड तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में वह गहरे गले और हाई-स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं।
PunjabKesari
जहां 40 साल की अचिंत ने अपनी इस फोटो को काफी स्टाइलिश बताया है तो वहीं यूजर्स उन्हें इस फोटो के लिए ट्रोल कर न्यूड मैन भी कर रहे हैं।
PunjabKesari
उनके इस रूप को देख लोग तारीफें कम और भद्दे कमेंट्स ज्यादा कर रहे हैं। 
PunjabKesari
बता दें हालही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि अचिंत एक्टिंग वर्ल्ड में काम ढूंढ रही हैं।
PunjabKesari
अचिंत का बेटा 24 साल का है जिसकी वो सिंगल मदर है। दरअसल प्रीतरंजन उनके पहले पति से हुआ बेटा है जिससे उनका अब डायवोर्स हो चुका है।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News