मां को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, तस्वीर शेयर कर लिखा- हमारे घर पर आपका आशीर्वाद बना रहे
Thursday, Aug 14, 2025-02:03 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी मां और पिता की याद में ट्वीट करते रहते है। इसी बीच हाल ही में फिर एक्टर ने अपनी मां तेजी बच्चन को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में मां को नमन करते हुए लिखा- मां को नमन, आपका आशीर्वाद सदा बना रहे हमारे घर पर। आपका घर। इस ट्वीट के साथ बिग बी ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें उनका एक फैन जलसा (अमिताभ का घर) के बाहर खड़ा है और उसके हाथ में तेजी बच्चन का छोटा पोस्टर है। पोस्टर पर लिखा है- दुनिया की सबसे सुंदर मां। साथ ही उस पर तेजी बच्चन की जन्म तारीख (12 अगस्त) भी लिखी हुई है।
फैंस ने भी जताया सम्मान
अमिताभ के इस भावुक ट्वीट पर यूजर्स और फैंस ने खूब प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा- आपकी सूरत आपकी माता जी पर गई है। दूसरे ने लिखा- मां तो मां होती है, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। एक और यूजर ने कहा- जिस मां का बेटा इतना महान है, उनकी महत्ता और बढ़ जाती है।
'केबीसी 17' में भी की मां की चर्चा
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 17' होस्ट कर रहे हैं। 12 अगस्त के एपिसोड में उन्होंने दर्शकों को बताया कि उनकी मां का जन्मदिन है। उन्होंने एक किस्सा भी साझा किया कि कैसे उनकी मां तेजी बच्चन ने उनकी फिल्म 'कभी कभी' में एक छोटा सा रोल किया था।
फिल्म के एक सीन में शादी का माहौल था। मेरी मां और पिता श्रीनगर में शूटिंग के दौरान साथ थे। यश चोपड़ा जी ने कहा कि चूंकि शादी का सीन है, तो आप दोनों भी मंडप के पास बैठ जाइए। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में जहां शशि कपूर के माता-पिता के किरदार बैठे हैं। वहां पास में ही तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन भी बैठे हैं। यह किस्सा बताते हुए अमिताभ बच्चन थोड़े भावुक हो जाते हैं, लेकिन साथ ही मुस्कराते भी हैं।