तेजस्वी प्रकाश संग इश्क लड़ा रहे करण कुंद्रा कर रहे हैं प्यार की तलाश! डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल देख फैंस के उड़े होश
Wednesday, Aug 20, 2025-12:12 PM (IST)

मुंबई:' बिग बाॅस' फेम करण कुंद्रा वैसे तो तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं लेकिन इस बीच एक्टर का प्रोफाइल डेटिंग ऐप पर देख फैंस के होश उड़ गए हैं। जी हां, 'बंबल' नाम के डेटिंग ऐप पर कथित तौर पर करण कुंद्रा का प्रोफाइल है, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स हैरान है कि करण कुंद्रा जब तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं, तो फिर डेटिंग ऐप पर उनका प्रोफाइल क्यों है?
वायरल स्क्रीनशॉट में करण कुंद्रा ने जींस पहनी हैर बेज कलर की टी-शर्ट पहनी है। नाम के साथ उम्र 40 साल लिखी है । अभी करण 40 साल के ही हैं इस हिसाब से ऐसा भी नहीं है कि यह प्रोफाइल तेजस्वी प्रकाश को डेट करने से पहले का हो।
वैसे बता दें कि करण कुंद्रा कभी 'बंबल' के ब्रांड एंबेसेडर रहे थे। उस वक्त वह अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे थे इसलिए फैंस यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि करण का इस डेटिंग ऐप पर वायरल प्रोफाइल उस कैंपेन का एक हिस्सा भी हो सकता है।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो उनकी दोस्ती और नजदीकियां 'बिग बॉस 15' में बढ़ी थीं। शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया था। दोनों के परिवार को भी यह रिश्ता मंजूर है।