टीवी की पार्वती ने हाई स्लिट ड्रेस पहन ढाया कहर, कातिलाना अदाएं देख मदहोश हुए फैंस

Saturday, Mar 29, 2025-03:33 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुई एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। हाल ही में उनका एक नया लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

पूजा का ग्लैमरस लुक

पूजा बनर्जी इस लुक में हाई स्लिट व्हाइट हॉल्टर नेक ड्रेस पहने हुए नजर आईं, जो उनके परफेक्ट फिगर को बहुत अच्छे से हाईलाइट कर रही है। इस ड्रेस में साइड कट्स भी हैं, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं। उन्होंने मैचिंग हाई हील्स पहने थे, और इस लुक को साइड पार्टेड हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया। उनके लुक को मिनिमल जूलरी ने और भी ब्यूटीफुल बना दिया। पूजा ने इस ड्रेस में कई कैंडिड पोज दिए और फोटोज में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

पूजा बनर्जी के करियर की झलक

अगर पूजा के करियर की बात करें, तो उन्होंने सबसे पहले शो कहानी हमारी महाभारत की में राधा का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई बड़े शो में काम किया, जैसे कहानी घर घर की, करम अपना अपना, सपना बाबुल का बिदाई, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, किस देश में है मेरा दिल, राजा की आएगी बारात, और साजन घर जाना है। पिछले कुछ समय में पूजा को डांस बंगला डांस शो में जज के रूप में देखा गया था। इसके अलावा, वह द कपिल शर्मा शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। पूजा ने जग जननी मां वैष्णो देवी में मां वैष्णो देवी का किरदार भी निभाया था।

View this post on Instagram

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

फिल्मों और वेब सीरीज में भी पूजा की एक्टिंग

पूजा ने सिर्फ टीवी शो ही नहीं, बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। उन्होंने कई बंगाली, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने हमेशा सराहा है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News