बस बहुत हुआ..बख्शा नहीं जाना चाहिए..ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एंटी-नेशनल चीजें पोस्ट करने वाले पर फूटा टीवी की ''अनुपमा'' का गुस्सा

Wednesday, May 21, 2025-02:34 PM (IST)


मुंबई:  टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली उन स्टार्स में हैं जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रुपाली पाकिस्तान पर खूब भड़की हैं। अब एक बार फिर रुपाली गांगुली का गुस्सा फूटा। इस बार रुपाली गांगुली का गुस्सा उन लोगों पर फूटा है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वेबसाइट को हैक करके एंटी नेशनल कंटेंट शेयर कर रहे थे। 

PunjabKesari

रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर लिखा-'आखिर हमारी तरफ से क्या कमी है कि उन्हें राष्ट्रीय हितों के साथ विश्वासघात करना पड़ रहा है? भारत में उनकी क्या कमी है कि उनकी वफादारी पाकिस्तान के प्रति इतनी ज़्यादा है? बस बहुत हुआ! एक देश के तौर पर हमने बहुत कुछ दिया है लेकिन अब किसी को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।' 

 

बता दें गुजरात एटीएस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वेबसाइट हैक करने और भारत विरोधी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में जसीम शाहनवाज अंसारी और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। वे अपने काम के सबूत अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए शेयर करते थे।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News