TRP Report: ''अनुपमा'' को पछाड़ नंबर 1 शो बना ''उड़ने की आशा'', जानिए पूरी लिस्ट

Friday, Dec 27, 2024-03:40 PM (IST)

मुंबई: कितनी फिल्में और  वेब सीरीज क्यों ना रिलीज हो जाएं लेकिन आज भी लोग टीवी शोज देखना पसंद करते हैं। छोटे पर्दे ने लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ी हुई है। ये टीवी शोज लोगों के घर में अपनी अलग जगह बनाए बैठे हैं। कई शोज ऐसे हैं जो सालों से चल रहे हैं और आज भी फेवरेट हैं। हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट आती है जिसमें नंबर 1 पर कौन बैठा है इसके बारे में पता चल जाता हैय़ लंबे समय से नंबर 1 पर बैठा अनुपमा अब नीचे आ गया है। ये शो टॉप 1 से सीधा टॉप 4 के नंबर पर आ गया है। आइए आपको बताते हैं अनुपमा को पीछे छोड़कर कौन-सा टीवी सीरियल नंबर 1 बन गया है। 

PunjabKesari

 

उड़ने की आशा

अनुपमा को पछाड़ पहले नंबर पर टीवी शो उड़ने की आशा ने जगह बनाई है। कंवर ढिल्लों और नेहा हर्सोरा के शो को बहुत पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari

ये रिश्ता क्या कहलाता है

 

अरमान और अभिरा के बीच चल रही लड़ाई ने फैंस को अट्रैक्ट किया है। अभिरा के सामने जब अरमान का झूठ सामने आ गया है तो वो उससे अलग होना चाहती है और तलाक के पेपर्स भेज दिए हैं। ये ट्विस्ट फैंस को बहुत पसंद आया है। 

PunjabKesari

 

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

अंजली की जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी वजह से ये शो तीसरे नंबर पर है।

PunjabKesari

अनुपमा

जब से अनुपमा की कहानी आगे बढ़ी है और नई स्टारकास्ट आई है तब से इस शो की पॉपुलैरिटी थोड़ी कम हो गई है।  इसी वजह से शो अब टॉप 4 पर आ गया है।

PunjabKesari

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में जबसे भवि की एंट्री हुई है तो रजत की जलन साफ नजर आ रही है। उसकी और सवि के बीच की क्यूट नोक-झोक बहुत पसंद की जा रही है। ये शो अब नंबर 5 पर है।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News