उमर रियाज का खुलासा- बिग बॉस 13 में दोनों का रिश्ता कैसा भी रहा हो, लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बारे में सुन फूट-फूटकर रोने लगे थे आसिम

Thursday, Jan 20, 2022-03:58 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया को अलविदा कहे 5 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। उनके अचानक निधन ने हर किसी को हिलकर रख दिया था। वहीं उनके निधन से उनके बिग बॉस 13 के को कंटेस्टेंट को भी बड़ा झटका लगा था। बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के विरोध में रहने वाले आसिम रियाज भी उनकी मौत की खबर सुनकर टूट गए थे। इस बात का खुलासा हाल ही में आसिम के भाई उमर रियाज ने किया है। 
  PunjabKesari


सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद आसिम रियाज कई दिनों तक काफी रोए थे। हाल ही में बिग बॉस 15 से बेघर हुए उमर रियाज एक इंटरव्यू  में बताया कि जब आसिम को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बारे में पता चला था कि वह काफी परेशान हो गए थे और खूब रोए थे। 

 

PunjabKesari

उमर रियाज ने कहा, 'मैं उस समय हैरान हो गया जब मुझे सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला। मैंने आसिम को कॉल किया। वह भी काफी परेशान हुआ और फूट-फूटकर रोने लगा।'

PunjabKesari


उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस 13 में उन दोनों का रिश्ता कैसा भी रहा हो, लेकिन दोनों का काफी करीबी बॉन्ड था। किसी वजह से वे बाहर कनेक्ट नहीं हो सके। हालांकि, मुझे यकीन था कि दोनों अपने बॉन्ड को फिर से शुरू करना चाहते थे जैसा पहले था। यह सच में हमारे लिए भयानक खबर थी। और जैसे ही आसिम ने इसके बारे में सुना, वह तुरंत परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा।'


बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को हार्ट अटैक के चलते हुआ था। उनके अचानक निधन से उनके फैंस और करीबियों को गहरा सदमा लगा था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News