'ऐसी क्रूरता को देखना विनाशकारी..पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा मोहनलाल का गुस्सा, पीड़ित परिवारों के प्रति जाहिर की संवेदना

Wednesday, Apr 23, 2025-10:28 AM (IST)

मुंबई. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। पहलगाम के पास स्थित बैसरन की खूबसूरत जगह खून से सन गई, जब वहां मौजूद पर्यटकों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। इस अटैक में करीब 26 के आसपास लोगों की मौत हो गई है। इस आतंकी हमले पर अब देशवासियों का खून खौल उठा है और वे सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का भी इस अटैक पर जमकर गुस्सा फूटा है। उन्होंने पहलगाम में मारे गए निर्दोषों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।



मोहनलाल ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर पहलगाम आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। ऐसी क्रूरता को देखना विनाशकारी है। कोई भी कारण निर्दोष लोगों की जान लेने को उचित नहीं ठहरा सकता है।’
 


एक्टर ने आगे लिखा, ‘शोक संतप्त परिवारों के लिए आपका दुख शब्दों से परे है। कृपया जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। आइए हम एक-दूसरे को थोड़ा और मजबूती के साथ थामे रहें और इस उम्मीद को कभी न छोड़ें कि अंधेरे के सामने शांति कायम रहेगी।’

मोहनलाल के अलावा, बॉलीवुड सेलेब्स का भी इस निंदनीय हमले पर गुस्सा फूटा है। एक्टर अक्षय कुमार, सोनू सूद से लेकर कमल हासन, अनुपम खेर और रवीना टंडन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News