ये एक्ट्रैस 16 साल पहले दिखती थी एेसी, इतना बदल गया लुक
Monday, Apr 17, 2017-11:20 AM (IST)

मुंबईः 'ये हैं मोहब्बतें' की शगुन यानी अनीता हसनंदानी आजकल लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनके चर्चा में आने की वजह अनीता की कुछ खास तस्वीरे हैं।
अनिता हसनंदानी 36 साल की हो गई हैं। फैशन की दुनिया में खास पहचान बनाने के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म Nuvvu Nenu से डेब्यू किया था।
बता दें कि मॉडलिंग में सक्सेसफुल करियर बनने वाली अनिता ने कभी सौतन कभी सहेली से टीवी की दुनिया में कदम रखा था।
'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से' में काम कर चुकीं अनिता इन दिनों 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभा रही हैं।
उन्होंने कुछ तो है, ये दिल, कृष्णा कॉटेज, सिलसिले, रागिनी एमएमएस 2, हीरो जैसी फिल्मों में भी काम किया है।