Bigg Boss OTT: पहले हफ्ते ही घर से बेघर हुईं उर्फी जावेद, कचरे के पॉलिथीन से बनीं ड्रेस पहन बटोरी थीं खूब सुर्खियां
Monday, Aug 16, 2021-01:07 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी शोज में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से पहले ही हफ्ते में घर से बेघर होना पड़ा है। इसके साथ ही उर्फी करण जौहर के शो से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी बन गईं हैं। हालांकि उनके फैंस का उनका घर से एलिमिनेट होना पसंद नहीं आ रहा।
उर्फी के अलावा शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मूस जट्टाना और निशांत भट्ट भी नॉमिनेट हुए थे। इन पांचों कंटेस्टेंट्स में से सबसे कम वोट उर्फी को मिले और उन्हें बिग बॉस ओटीटी के घर से बेघर होना पड़ा। हालांकि उनके फैंस को उनका घर से बेघर होना पसंद नही आया।
उर्फी के एलिमिनेशन से नाराज कुछ फैंस ने बिग बॉस ओटीटी को स्किप्टेड बता रहे हैं तो कई उन्हें दोबारा घर में लाने की अपील कर रहे हैं।
#UrfiJaved ka Eviction Unfair 😢😢😢
— Amit Singh (@___amittttt___) August 15, 2021
Unfair bring urfi back😑
— Bharti Chauhan (@Bhartu711) August 15, 2021
बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में अपने यूनिक लुक से लोगों का दिल जीत रही थी। वह कचरे की पॉलिथीन से बनीं एक ड्रेस पहनकर खूब चर्चा में आई थीं।
वहीं काम की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते घर से बेघर होने वाली उर्फी बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।