Bigg Boss OTT: पहले हफ्ते ही घर से बेघर हुईं उर्फी जावेद, कचरे के पॉलिथीन से बनीं ड्रेस पहन बटोरी थीं खूब सुर्खियां

Monday, Aug 16, 2021-01:07 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.  टीवी शोज में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से पहले ही हफ्ते में घर से बेघर होना पड़ा है। इसके साथ ही उर्फी करण जौहर के शो से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी बन गईं हैं। हालांकि उनके फैंस का उनका घर से एलिमिनेट होना पसंद नहीं आ रहा।

PunjabKesari


 उर्फी के अलावा शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मूस जट्टाना और निशांत भट्ट भी नॉमिनेट हुए थे। इन पांचों कंटेस्टेंट्स में से सबसे कम वोट उर्फी को मिले और उन्हें बिग बॉस ओटीटी के घर से बेघर होना पड़ा। हालांकि उनके फैंस को उनका घर से बेघर होना पसंद नही आया।

PunjabKesari

 

उर्फी के एलिमिनेशन से नाराज कुछ फैंस ने बिग बॉस ओटीटी को स्किप्टेड बता रहे हैं तो कई उन्हें दोबारा घर में लाने की अपील कर रहे हैं।

 


बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में अपने यूनिक लुक से लोगों का दिल जीत रही थी। वह कचरे की पॉलिथीन से बनीं एक ड्रेस पहनकर खूब चर्चा में आई थीं।

PunjabKesari


वहीं काम की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते घर से बेघर होने वाली उर्फी बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

PunjabKesari

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News