25 के बाॅयफ्रेंड का हाथ डिनर डेट पर स्पाॅट हुईं एशले रॉबर्ट्स, स्किनफिट ड्रेस में 43 की हसीना ने दिखाया किलर फिगर
Saturday, May 10, 2025-04:12 PM (IST)

लंदन: अमेरिकन सिंगर एशले रॉबर्ट्स को अक्सर की अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एशले रॉबर्ट्स जब भी घर से निकलती हैं तो मीडिया की नजरों से बच नहीं पाती है। सिंगर शुक्रवार को लंदन में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज रोलिन्सन के साथ डेट पर नजर आईं।
43 साल की 'पुसीकैट डॉल' सिंगर और 25 के बाॅयफ्रेंड जॉर्ज एक-दूसरे का हाथ थामे बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर एश्ले ने एक स्किनटाइट बेज़ कलर का जम्पसूटपहना था जिसमें कॉर्सेट स्टाइल बोडिस और फ्लेयर्ड ट्राउज़र्स शामिल थे।
एश्ले का यह लुक एकदम स्टाइलिश और एलिगेंट था जो बिल्कुल एक ग्लैमरस डेट नाइट के लिए परफेक्ट था। उन्होंने अपने लुक को पॉइंटेड पिंक हील्स के साथ कंप्लीट किया। एक छोटे डिज़ाइनर हैंडबैग से जिसमें उन्होंने अपनी ज़रूरी चीजें रखी थीं।
वहीं उनके बाॅयफ्रेंड ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम दिखे। उन्होंने काले रंग के स्नीकर्स और बेसबॉल टोपी के साथ अपने लुक को पूरा किया। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।