25 के बाॅयफ्रेंड का हाथ डिनर डेट पर स्पाॅट हुईं एशले रॉबर्ट्स, स्किनफिट ड्रेस में 43 की हसीना ने दिखाया किलर फिगर

Saturday, May 10, 2025-04:12 PM (IST)


लंदन:  अमेरिकन सिंगर एशले रॉबर्ट्स को अक्सर की अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एशले रॉबर्ट्स जब भी घर से निकलती हैं तो  मीडिया की नजरों से बच नहीं पाती है। सिंगर  शुक्रवार को लंदन में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज रोलिन्सन के साथ डेट पर नजर आईं।

PunjabKesari

 

43 साल की 'पुसीकैट डॉल' सिंगर और 25 के बाॅयफ्रेंड जॉर्ज एक-दूसरे का हाथ थामे बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर एश्ले ने एक स्किनटाइट बेज़ कलर का जम्पसूटपहना था जिसमें कॉर्सेट स्टाइल बोडिस और फ्लेयर्ड ट्राउज़र्स शामिल थे।

PunjabKesari

एश्ले का यह लुक एकदम स्टाइलिश और एलिगेंट था जो बिल्कुल एक ग्लैमरस डेट नाइट के लिए परफेक्ट था। उन्होंने अपने लुक को पॉइंटेड पिंक हील्स के साथ कंप्लीट किया।  एक छोटे डिज़ाइनर हैंडबैग से जिसमें उन्होंने अपनी ज़रूरी चीजें रखी थीं।

PunjabKesari

 

वहीं उनके बाॅयफ्रेंड ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम दिखे। उन्होंने  काले रंग के स्नीकर्स और बेसबॉल टोपी के साथ अपने लुक को पूरा किया। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News