उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? घुटनों के बल बैठ लड़के ने पहनाई अंगूठी, तस्वीर देख फैंस में मची खलबली
Friday, Feb 14, 2025-01:48 PM (IST)

मुंबई. फैशन मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार वो उनकी ड्रेस से नहीं, बल्कि एक वायरल तस्वीर की वजह से वह चर्चा में हैं। तस्वीर में उर्फी एक मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दे रही हैं, जो एक्ट्रेस को घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देखकर फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या उर्फी जावेद ने चुपचाप सगाई कर ली है?
उर्फी जावेद में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "ये इश्क नहीं आसान। बस इतना समझ लीजिए धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है।" इस तस्वीर में घुटनों पर बैठ उर्फी को रिंग पहनाते शख्स को देख लोग उन्हें बधाई देने लगे। कुछ ने इस पर दिल वाले इमोजी भेजे, तो कुछ ने सीधे कमेंट्स कर के उन्हें बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या उर्फी ने ओरी के साथ सगाई कर ली है?"
क्या है तस्वीर का सच?
हालांकि, सच यह है कि उर्फी जावेद ने कोई सगाई नहीं की है। इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी कुछ और ही है। दरअसल, यह तस्वीर उनके नए रियलिटी शो "एंगेज्ड: रोका या धोखा?" के प्रमोशन का हिस्सा है। इस शो का प्रीमियर 14 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होने जा रहा है। शो में उर्फी के साथ कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी होस्ट करेंगे।
"एंगेज्ड: रोका या धोखा?" एक रियलिटी शो है, जिसमें 10 सिंगल लोग एक साथ 240 घंटे बिताएंगे। इस शो में इन कंटेस्टेंट्स की कंपेटिबिलिटी, कम्यूनिकेशन, और समझौतों को टेस्ट किया जाएगा। इस दौरान इनकी प्यार और रिश्ते को लेकर की गई पसंद-नापसंद को दर्शाया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हुईं उर्फी जावेद, शाॅर्ट ड्रेस में हसीना का नया लुक देख फैंस हुए दीवाने
