''थूकना नहीं दुआओं को फूंकना कहते हैं'' SRK के स्पोर्ट में उतरीं उर्मिला मातोंडकर,बोलीं-''इस संस्कृति को भारत कहते हैं''
Wednesday, Feb 09, 2022-08:57 AM (IST)
मुंबई: भारत रत्न लता मंगेशकर 7 फरवरी की सुबह दुनिया को अलविदा कह गई। वहीं इसी शाम को लता जी को शिवाजी पार्क में पंचतत्वों में विलीन किया गया। स्वर कोकिला की अंतिम विदाई में देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई राजनेता समेत बहुत सारे सेलिब्रिटीज पहुंचे। सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा के साथ लता दीदी को विदाई देने पहुंचे। शिवाजी पार्क से किंग खान के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं।
वायरल हुए एक वीडियो को लेकर तो विवाद ही छिड़ गया। दरअसल, वीडियो में शाहरुख लता दीदी के पार्थिव शरीर के पास दुआ पड़ते दिख रहे हैं। दुआ पढ़ने के बाद शाहरुख ने मास्क उतार लता दीदी पर फूंक मारी थी।
इस फूंक को लोगों ने थूक समझा और ये अफवाहें उड़ाई कि शाहरुख ने लता मंगेशकर के पार्थिव शव पर थूका है। इस मुद्दे पर अब स्टार्स अलग-अलग राय दे रहे है।
थूकना नही दुआओं को फुँकना कहते हैं।इस सभ्यता,संस्कृति को #भारत कहते हैं।
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 6, 2022
प्रधानमंत्री जी की फ़ोटो तो लगा रखी हैं, उनसे कुछ सीखा होता।
भारत माँ कीं अनमोल बेटी का गाना सुनें
“ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान,
सारा जग तेरी सन्तान”
(आज का दिन तो छोड़ देतें🙏🏻) https://t.co/fjmUWor9Fh pic.twitter.com/c6tkhiEK1d
इस पर रिएक्शन देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर लिखा-' थूकना नहीं दुआओं को फूंकना कहते हैं। इस सभ्यता,संस्कृति को #भारत कहते हैं। प्रधानमंत्री जी की तस्वीर तो लगा रखी हैं उनसे कुछ सीखा होता।भारत मां कीं अनमोल बेटी का गाना सुनें 'ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान,सारा जग तेरी संतान।' (आज का दिन तो छोड़ देतें🙏🏻)।'
उर्मिला ने एक वेबसाइट से की बातचीत में कहा-'समाज के तौर पर, हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा है। आप उस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं जिसने कई अंतराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। राजनीति अब इस नीचले स्तर पर पहुंच चुकी है और यह बेहद दुखद है।'
इससे पहले एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी शाहरुख को स्पोर्ट करते हुए कहा था- ऐसे लोगों को शर्म करनी चाहिए। वही शाहरुख के फैंस भी उन्हें पूरा स्पोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल शाहरुख और पूजा की तस्वीर को देख लोग उनकी तारीफ कर रहे है। लोगों ने कहा कि यही वो देश है जहां हर मजहब एक साथ एक मंच पर सहजता से खड़े हो सकते हैं।