खुद का ''बाथरूम वीडियो'' देख अपसेट हो गई थीं Urvashi Rautela, बोलीं- ऐसा किसी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए
Sunday, Jul 28, 2024-05:12 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का बीते दिनों बाथरूम का एक प्राइवेट वीडियो लीट हुआ था, जिसमें वह नहाने के लिए अपने कपड़े उतारती नजर आई थीं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब खलबली मच गई थी। इस वीडियो के बाद उर्वशी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने मैनेजर पर गुस्सा करती नजर आई थीं। वहीं, अब हाल ही में उर्वशी ने बताया कि जब उन्होंने अपना यह वीडियो पहली बार देखा तो उनका क्या रिएक्शन था।
दरअसल, हाल ही में उस घटना के बाद उर्वशी रौतेला पहली बार पब्लिक एरिया में स्पॉट हुईं। जहां मीडिया ने उनसे कई सवाल किए। जवाब में उर्वशी ने कहा कि जो बाथरूम वीडियो वायरल हुआ था उसे देखकर मैं बहुत अपसेट हो गई थी। लेकिन वह वीडियो कोई पर्सनल वीडियो नहीं है।
इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या कभी सच में आपके साथ ऐसा हुआ है या किसी ने आपको ब्लैकमेल किया हो या कुछ। इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि नहीं ऐसा नहीं और मुझे लगता है कि ऐसा कभी भी किसी भी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए। यह एक फिल्म का सीन था जो लीक हुआ था।
बता दें, उर्वशी का जो बाथरूम वीडियो लीक हुआ था, वह उनकी फिल्म घुसपैठिया के ट्रेलर का एक सीन था।