Urvashi Rautela ने जन्मदिन पर पहनी हीरों से जड़ी ड्रेस, ओरी के साथ ''दबीडी दबीडी'' पर डांस करती दिखी एक्ट्रेस

Tuesday, Feb 25, 2025-01:38 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उनकी एक ड्रेस ने सभी का ध्यान खींचा है। उर्वशी ने हाल ही में अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के साथ डांस करती नजर आईं। इस वीडियो में उर्वशी ने बताया कि उनकी ड्रेस असली हीरों से जड़ी हुई थी।

उर्वशी रौतेला की ड्रेस हुई वायरल

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'डाकू महाराज' के गाने 'दबीडी दबीडी' पर डांस करती दिखाई दीं। वीडियो में वह सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी के साथ अपना जन्मदिन मना रही थीं। वीडियो के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, 'बर्थडे की ड्रेस - असली हीरे से जड़ी।' इस ड्रेस को देखकर फैंस हैरान रह गए और यह तेजी से वायरल हो गया।

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

दुबई में भारत-पाक मैच के दौरान भी उर्वशी थीं शामिल

इससे पहले उर्वशी रौतेला दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच में भी शामिल हुई थीं। मैच से पहले उन्हें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक सरप्राइज मिला। स्टाफ की ओर से उर्वशी को लाल चेरी का बर्थडे केक मिला। उर्वशी ने इस केक के साथ पोज देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे के सरप्राइज के लिए शुक्रिया।'

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

ओरी के साथ 'दबीडी दबीडी' पर किया डांस

वहीं, ओरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भारत-पाक मैच के दौरान उर्वशी के साथ 'दबीडी दबीडी' गाने पर डांस करते नजर आए। ओरी ने कैप्शन में लिखा, 'भारत-पाक मैच में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय।'

2021 में भी उर्वशी रौतेला की ड्रेस चर्चा में आई थी

यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी की ड्रेस चर्चा का विषय बनी है। 2021 में, उन्हें एयरपोर्ट पर डायमंड से जड़ी एक ड्रेस पहने देखा गया था। यह ड्रेस पोशिओ एन्ड स्कारलेट की 5 लाख रुपये की बेबी पिंक ड्रेस थी, जिसमें डायमंड जड़ी कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनीस्कर्ट शामिल थी, जो सभी का ध्यान खींचने में सफल रही थी।

उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट

उर्वशी रौतेला की फिल्म 'डाकू महाराज' अब सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म 12 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News