ओरी पर आया उर्वशी रौतेला का दिल, जल्द करेंगी शादी!

Monday, Feb 24, 2025-12:54 PM (IST)


मुंबई: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच ओरहान अवतरमणी उर्फ 'ओरी' ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत ने यूजर्स के उम्मीद पैदा कर दी है कि वे शादी कर सकते हैं।

PunjabKesari

ओरी ने हाल ही में आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह लाल कुर्ता, मैचिंग नेहरू जैकेट, सफेद पैंट और लाल मखमली जूती में बेहद हैंडसम लग रहे थे। हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह था कमेंट सेक्शन।

PunjabKesari

 

 

उर्वशी रौतेला ने कमेंट में लिखा- 'आपकी शादी में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकती', जिस पर ओरी ने मजाकिया अंदाज में कहा-'हमारी।' उर्वशी रौतेला और ओरी के बीच की मजेदार बातचीत पर तुरंत ध्यान दिया। रेडिट पर जल्द ही उनकी बातचीत का एक स्क्रीनशॉट सामने आया जिसने ऑनलाइन सनसनी फैला दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

बता दें कि डाकू महाराज में नंदामुरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी की विवादित जोड़ी से लेकर सैफ अली खान पर हमले के बारे में उनके कमेंट तक और फिल्म के ओटीटी पोस्टर से हटाए जाने की बातें उर्वशी कई कारणों से सुर्खियों में रही हैं।

PunjabKesari

16 फरवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम पर 'डाकू महाराज' के पोस्टर को दिखाया जिसमें इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की गई। इस पोस्टर में  बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ को दिखाया गया थ, जबकि उर्वशी रौतेला गायब थीं हालांकि बाद में उनका पोस्टर भी सामने आ गया था।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News