कानपुर के वैभव गुप्ता के सिर सजा 'इंडियन आइडल 14' का खिताब, चमचमाती ट्राॅफी के साथ घर ले गए 25 लाख और महंगी कार

Monday, Mar 04, 2024-12:01 PM (IST)

मुंबई: 3 मार्च को 'इंडियन आइडल 14' का ग्रैंड फिनाले था। वहीं अब हमें इस सीजन का विनर मिल गया। इस सीजन की ट्राॅफी कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपने नाम की।

PunjabKesari

उन्हें  चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख और कार मिली।वहीं फर्स्ट रनर अप सुभादीप दास चौधरी, सेकेंड रनर अप पीयूष पंवार को 5 लाख और तीसरे रनर अप अनन्या पाल को 3 लाख की प्राइज मनी मिली। 

PunjabKesari


 शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन, आद्या मिश्रा, वैभव गुप्ता, पीयूष पंवार और सुभदीप दास चौधरी थे। 

PunjabKesari

बता दें कि शो को हुसैन कुवाजेरवाला ने होस्ट किया था। विशाल ददलानी ने जज के रूप में शो में वापसी की, जबकि कुमार शानू और श्रेया घोषाल ने हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ की जगह ली।

 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News