Har Har Mahadev: वरुण धवन, गणेश आचार्य और शुशांत ठमके ने फैंस को दी महाशिवरात्रि की बधाई

Wednesday, Feb 26, 2025-04:35 PM (IST)

मुंबई. आज देशभर में महादेव का पवित्र त्योहार महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरा देश भोले बाबा की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी धूमधाम से शिवरात्रि मनाते दिख रहे हैं। सेलिब्रेटीज अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को महाशिवरात्रि की बधाई दे रहे हैं। एक्टर वरुण धवन, गणेश आचार्य और शुशांत ठमके ने प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

 

वरूण,गणेश और शुशांत ने आगामी फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के एक शक्तिशाली गीत 'शिवोहम' पर प्रदर्शन किया है। 'शिवोहम' गणेश आचार्य की आने वाली फिल्म 'पिंटू की पप्पी' की एक बेहतरीन रचना है। इस गीत को राहुल सक्सेना ने गाया है, जिसका संगीत शफाकत अली ने दिया है और गीत कुमार निग्रंथ ने लिखे हैं। यह गीत भगवान शिव को एक ट्रिब्यूट है, जो देवता के सार को समाहित करता है। "शिवोहम" के गीत आध्यात्मिक क्षेत्र में गहराई से उतरते हैं, जो भगवान शिव की सर्वव्यापीता और सर्वशक्तिमानता को दर्शाते हैं।


वरुण धवन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-"महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।हर हर महादेव "

 

शिव हरे निर्देशित और विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की फिल्म 'पिंटू की पप्पी' 21 मार्च को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है। मैथरी मूवी मेकर्स समर्थित इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य सहित कई शानदार कलाकार हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News