प्रीति जिंटा ने त्रिवेनी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, वीडियो शेयर कर बोली- जीवन के चक्रों से मुक्ति चाहती थी

Wednesday, Feb 26, 2025-09:45 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : इस साल के महा कुम्भ मेला में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और अन्य शामिल थे। प्रीति जिंटा ने कुम्भ मेला में अपनी यात्रा का अनुभव X पर शेयर किया और बताया कि यह यात्रा उनके लिए कितनी खास रही। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के साथ कुम्भ मेला गईं, जिससे यह यात्रा और भी खास बन गई।

प्रीति ने X पर लिखा, 'यह मेरा तीसरा कुम्भ मेला था और यह जादुई, दिल को छूने वाला और थोड़ा दुखी करने वाला था। जादुई इस वजह से क्योंकि मैं जितना भी कोशिश करूं, वह भावना शब्दों में नहीं कह सकती। दिल को छूने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई और यह उनके लिए बहुत मायने रखता था। दुखी इस कारण से, क्योंकि मैं जीवन और मृत्यु के विभिन्न चक्रों से मुक्ति चाहती थी, लेकिन मुझे यह एहसास हुआ कि जीवन और लगाव की द्वैतता है। क्या मैं अपने परिवार, अपने बच्चों और जिनसे मैं प्यार करती हूं, उनसे अलग होने के लिए तैयार हूं? नहीं! मैं तैयार नहीं हूं!'

प्रीति ने आगे लिखा, 'यह गहरी और दिल को छूने वाली बात है जब यह समझ में आता है कि लगाव के धागे मजबूत और ताकतवर होते हैं, और चाहे आपका लगाव किसी से भी हो, अंततः आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होती है। मैं इस सोच के साथ लौटी हूं कि हम मानव नहीं हैं जो आध्यात्मिक अनुभव कर रहे हैं, बल्कि हम आध्यात्मिक प्राणी हैं जो मानव अनुभव कर रहे हैं। इसके आगे मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी जिज्ञासा मुझे उन सभी उत्तरों तक पहुंचने में मदद करेगी जिनकी मैं तलाश कर रही हूं… तब तक … हर हर महादेव।'

उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनके आध्यात्मिक सफर के कुछ पल कैद थे। कुम्भ के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से लेकर अन्य पवित्र स्थलों का दौरा करने तक, प्रीति ने अपनी यात्रा का पूरा आनंद लिया।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News