''बेबी जॉनी के साथ क्रिसमस'', वरुण धवन की बच्चों के साथ दिल छूने वाली तस्वीर वायरल

Tuesday, Dec 17, 2024-02:53 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : वरुण धवन अपनी नई एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ के लिए तैयार हैं, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त वरुण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जो वायरल हो गई है और प्रशंसकों ने इसे खूब पसंद किया है।

'बेबी जॉन' फिल्म का कथानक और कास्ट

‘बेबी जॉन’ 2016 में आई तमिल फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें दलपति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया था। अब एटली इस फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं, जिसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। वरुण ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें वह बच्चों के साथ क्रिसमस का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को वरुण ने लिखा, 'यह क्रिसमस है बेबी जॉनी के साथ।'

प्रशंसकों की प्रतिक्रिया

वरुण की इस तस्वीर पर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। एक प्रशंसक ने लिखा, 'मेरे प्यारे, हमेशा तुमसे प्यार करेंगे, बेबी जॉन राज करने वाला है। हमेशा तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहा हूं।' वहीं, दूसरे प्रशंसक ने लिखा, 'आह बेबी जॉन को बेबी के साथ देखकर खुशी हुई।' 

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

फिल्म 'थेरी' और 'बेबी जॉन' का कनेक्शन

'थेरी' फिल्म, जिसमें दलपति विजय ने दमदार अभिनय किया था, तमिल सिनेमा में एक बड़ी हिट रही थी। अब इसका हिंदी रीमेक 'बेबी जॉन' आ रहा है, जिसमें वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में सलमान खान, दिलजीत दोसांझ और सान्या मल्होत्रा का भी स्पेशल कैमियो होगा, जो फिल्म को और रोमांचक बनाएगा।

'बेबी जॉन' का टीजर और ट्रेलर

फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। वरुण धवन ने अपने किरदार को एक समर्पित पिता के रूप में बेहद प्रभावशाली तरीके से पेश किया है, जो अपनी बेटी के लिए हर मुश्किल से जूझता है। फिल्म में वरुण एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाई देंगे, जो अपनी भूमिका में कूल और भावुक दोनों नजर आते हैं।

PunjabKesari

फिल्म की रिलीज

‘बेबी जॉन’ इस क्रिसमस, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और यह फिल्म दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाने के लिए तैयार है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News