Happy 3 Years: पूल किनारे वरुण ने नताशा को किया था प्रपोज, थ्रोबैक प्रपोजल तस्वीर में रिंग फ्लाॅन्ट करते दिखीं ''मिसेज धवन''
Wednesday, Jan 24, 2024-05:14 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल की गिनती बी-टाउन के टाॅप कपल्स में होती है। वरुण धवन ने 24 जनवरी 2021 को अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल संग शादी रचाई थी। आज यानि 24 जनवरी 2024 को कपल अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है।
इस खास दिन पर वरुण ने अपनी लेडी लव संग प्यारी सी तस्वीर शेयर की। शेयर की ये तस्वीर उस समय की है जब वरुण ने नताशा को प्रपोज किया था। सामने आई तस्वीर में नताशा अपनी प्रपोजल रिंग फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं।
लुक की बात करें तो नताशा ब्लैक टाॅप और व्हाइट फ्रंट कट नोटेड स्कर्ट में स्टनिंग लग रही हैं। वहीं वरुण शर्टलेस दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ वरुण ने लिखा-हैप्पी 3 बेबी #tbt साढ़े तीन साल पहले जब मार्क एंथोनी का गाना बज रहा था तो मैंने प्रपोज किया था। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
वरुण धवन ने करीना कपूर के चैट शो में अपने और नताशा की लव स्टोरी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वो और नताशा एक ही स्कूल में पढ़ते थे। उन दोनों की मुलाकात पहली बार छठी क्लास में हुई थी, जब वो बास्केटबॉल कोर्ट में थे।वरुण और नताशा आज बेशक हस्बैंड वाइफ हैं लेकिन उनके प्यार की राह आसान नहीं थी। जहां वरुण को पहली ही नजर में नताशा से इश्क हो गया था। वहीं नताशा ने एक बार नहीं बल्कि 6 बार उनके प्रपोजल को ठुकराया। वरुण अपने प्यार को पाने की चाह में बार बार कोशिश करते रहे और फिर एक दिन नताशा का दिल पिघल गया और हां बोल दी।