वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा की तारीफ में कहा- उसकी तो बात ही अलग है, इसलिए उसके साथ हूं

Sunday, Mar 10, 2019-03:32 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी स्कूल टाइम की दोस्त नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। खबरें यह भी हैं दि दोनों इसी लास के अंत में शादी कर सकते हैं। वरुण अक्सर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करते हैं। हाल ही में वरुण ने नताशा और उनके रिश्ते पर खुलकर बात की। वरुण ने कहा है कि वह नताशा दलाल के साथ इसलिए हैं क्योंकि नताशा की खुद की एक पहचान है।

PunjabKesari, वरुण धवन इमेज, वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,नताशा दलाल इमेज,नताशा दलाल फोटो,नताशा दलाल पिक्चर

इतना ही नहीं वरुण ने कहा कि वह नताशा सपनों को पूरा करने में उनके साथ हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह सब उन्होंने 'काॅफी विद करण' सीजन 6 के एपिसोड में कहा था, जिसका अनसीन फुटेज आज स्टार वर्ल्ड पर रिलीज हो सकता है।  

PunjabKesari, वरुण धवन इमेज, वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,नताशा दलाल इमेज,नताशा दलाल फोटो,नताशा दलाल पिक्चर

नताशा और अपने रिश्ते को लेकर वरुण ने कहा कि जहां तक उनकी और नताशा की बात है। मैं सोचता हूं शादी करने के बाद हम दोनों को सारी चीजें साथ लेकर चलनी पड़ेंगी। उनकी अपनी अलग पहचान है और इसी कारण मैं उनके साथ हूं। उनकी अपनी पहचान, अपनी सोच है जिसके जरिए वह अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। एक पार्टनर के तौर पर मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं। वरुण ने कहा कि जहां तक उनके करियर की बात है तो नताशा ने पहले ही दिन से हमेशा उनका साथ दिया है। नताशा हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है।

PunjabKesari, वरुण धवन इमेज, वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,नताशा दलाल इमेज,नताशा दलाल फोटो,नताशा दलाल पिक्चर

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण इन दिनों फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके ऑपोजिट श्रद्धा कपूर हैं। इसके अलावा वरुण फिल्म कलंक में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त,आदित्य राॅय कपूर, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा हैं। फिल्म इसी साल 17 अप्रैल को रिलीज होगी।  


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News