कानूनी रूप से एक-दूजे के हुए विक्की-कैटरीना, शादी के 3 महीने बाद कपल ने कोर्ट में रजिस्टर्ड करवाई मैरिज

Thursday, Mar 24, 2022-09:37 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 19 दिसंबर को शादी की थी। कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लिए थे। कैटरीना और विक्की की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब खबर सामने आई है कि दोनों ने अपनी अपनी शादी रजिस्टर्ड करवा ली है।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की और कैटरीना ने 19 मार्च को अपनी शादी रजिस्टर्ड करवा ली है। दोनों 19 मार्च को कोर्ट गए थे और परिवार के सामने दोनों ने शादी रजिस्टर्ड करवा ली है। 19 मार्च को कपल परिवार के साथ डिनर पर गया था। कहा जा रहा है कि वह इसे सेलिब्रेट करने के लिए ही था। हालांकि विक्की और कटरीना ने अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं कहा है। 

PunjabKesari
काम की बात करें तो विक्की बहुत जल्द फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर 'सैम बहादुर' में भी दिखाई देंगे। वहीं कैटरीना बहुत जल्द फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ नजर आएंगी। 

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News