अरबों के बैंक फ्रॉड का मामला: कानूनी पचड़े में फंसे अल्‍लू अर्जुन के पिता, ED ने Allu Aravind से 3 घंटे की पूछताछ

Saturday, Jul 05, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई: 'पुष्‍पा' फेम सुपरस्‍टार अल्लू अर्जुन के पिता और तेलुगू फिल्मों के मशहूर निर्माता अल्लू अरविंद कानूनी पचड़े में फंसे हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल्लू अर्जुन के पिता से तीन घंटे पूछताछ की है।शुक्रवार को अल्‍लू अरविंद हैदराबाद में ED के सामने पेश हुए थे। यह मामला कथित तौर पर 101.4 करोड़ के हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी का है।  

 

PunjabKesari

अल्लू अरविंद ने पूछताछ के बाद मीडिया से बात की। 'ग्रेट आंध्रा' द्वारा शेयर किए एक वीडियो में अल्‍लू अरविंद कह रहे हैं कि यह मामला 2017 में उनके द्वारा खरीदी गई एक संपत्ति से जुड़ा है। उन्होंने कहा- 'मैं एक कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मामले की जांच सुचारू रूप से आगे बढ़े इसलिए वह इसमें ईडी के साथ सहयोग कर रहे हैं।'

PunjabKesari

अल्‍लू अर्जुन के प‍िता अल्‍लू अरविंद ने कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। अरविंद ने स्वीकार किया कि वह इस केस से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं दे सकते क्‍योंकि एजेंसी अभी इसकी जांच कर रही है।

 

PunjabKesari

क्‍या है करोड़ों की धोखधड़ी और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग का यह मामला

यह हाई-प्रोफाइल मामला रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और रामकृष्ण टेलीट्रॉनिक्स (आरटीपीएल) से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने इस जांच में हैदराबाद, कुरनूल और गाजियाबाद सहित कई स्थानों पर तलाशी ली है। ये मामला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- (जिसे पहले आंध्रा बैंक के नाम से जाना जाता था) की ओर से दर्ज शिकायत के बाद सामने आया है।

श‍िकायत के मुताबिक आरोप है कि रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और रामकृष्ण टेलीट्रॉनिक्स समूह ने बैंक द्वारा दिए गए कर्ज का दुरुपयोग किया।बेंगलुरु में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स, आरटीपीएल और उनके डायरेक्‍टर्स और हिस्‍सेदारों वी. राघवेंद्र, वी. रवि कुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ईडी को कथित तौर पर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसके तार अवैध रूप से डायवर्ट किए गए पैसों खरीदी गई संपत्तियों से जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने आरोपियों और उनकी कंपनियों से जुड़े बैंक खातों में लगभग 1.45 करोड़  भी फ्रीज कर दिए। मामले की जांच अभी भी जारी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News