विक्की कौशल की हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' का डरावना पोस्टर हुआ रिलीज, पानी के दिखा खौफ
Friday, Sep 13, 2019-07:16 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें विक्की बहुत जल्द हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1 द हॉंटेड शिप' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। 'भूत पार्ट 1 द हॉंटेड शिप' का नया पोस्टर आ गया है।
धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का पोस्टर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि पोस्टर में फिल्म का काफी खतरनाक लुक नजर आ रहा है। पोस्टर में विक्की पानी में ढूबते नजर आ रहे हैं और विक्की को पीछे से पकड़े हुए एक भूत भी नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले जून में मेकर्स ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें डरी हुई आंखों के साथ चीखते हुए विक्की नजर आ रहे थे।
इस नए पोस्टर में भी खौफ का वही माहौल नजर आ रहा है।