मां के बर्थडे पर विक्की कौशल का दिल छू लेने वाला पोस्ट, Mom को बांहों में भर सुकून भरी शाम बिताते दिखे एक्टर
Tuesday, Nov 04, 2025-12:37 PM (IST)
            
            मुंबई. एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे। इस बीच, विक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी जन्मदाता को जन्मदिन की बधाई दी हैं। मां के लिए किया एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां वीना के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। तस्वीर सूर्यास्त के समय की है, जिसमें विक्की अपनी मां को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर एक सुकून भरी मुस्कान है, जो इस पल को और भी खास बना रही है। फोटो के बैकग्राउंड में नीला समंदर और सुनहरी रोशनी इस फ्रेम को बेहद शांत और सुंदर बना रहे हैं। विक्की ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा – “जन्मदिन मुबारक हो माते ❤️”

उनकी इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार की बौछार कर दी और उनकी मां को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
