without-Makeup लुक मुंबई एयरपोर्ट पर मुंह छिपाती दिखी: विद्या बालन
Friday, Dec 02, 2016-11:37 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस विद्या बालन स्टारर की फिल्म 'कहानी 2' अाज 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में वह दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभा रही हैं, जो सिंपल कुर्ता पायजामा लुक में ट्रेलर और गानों में दिखाई दे रही हैं। इसी गेटअप में विद्या को बुधवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।
अापको बता दें कि बिना मेकअप लुक में नजर आईं विद्या ने सलवार सूट के साथ स्पोर्ट्स शूज पहन रखे गए। मीडिया को देख वे अपना चेहरा दुपट्टे से छिपाती भी दिखाई दीं।
विद्या बालन दुबई में मंगलवार रात आयोजित Esquire अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड करने गई थी। इसी दोरान उन्हें बुधवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।