मेट गाला के ग्लैमर के बाद न्यूयॉर्क की सड़कों पर कैजुअल लुक में नजर आए प्रियंका-निक, प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस

Friday, May 09, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई. हाल ही में 2025 मेट गाला में अपने शानदार और कोऑर्डिनेटेड लुक्स से सुर्खियां बटोरने के बाद, ग्लोबल पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया। कपल मैनहट्टन की सड़कों पर आरामदायक आउटफिट में घूमता नजर आया। इस दौरान इस जोड़े ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ रेड कार्पेट पर ही नहीं, बल्कि स्ट्रीट स्टाइल में भी फैशन का बेहतरीन उदाहरण पेश कर सकते हैं।

PunjabKesari
इस दौरान प्रियंका को प्रिंटेड को-ऑर्ड पहने हुए स्पॉट किया गया, जिसे उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ पेयर किया था।

PunjabKesari


 

वहीं निक जोनास ने रेड कलर की जर्सी और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आए, जो उनकी सॉफ्टबॉल टीम के रंगों से मेल खा रहे थे।

PunjabKesari

निक को अपनी टीम के साथ खेलते हुए देखा गया, जबकि प्रियंका मैदान के किनारे खड़ी होकर दर्शकों और फैंस के साथ उनका उत्साह बढ़ाती नजर आईं।

 

PunjabKesari


 

अभी भी चर्चा में मेंमेट गाला लुक्स 
कुछ ही दिन पहले इस कपल ने मेट गाला 2025 के ब्लू कार्पेट पर अपने स्टनिंग लुक्स से लोगों का ध्यान खींचा था। प्रियंका ने जहां बोल्ड पोल्का डॉट्स वाला एक नाटकीय आउटफिट पहना, वहीं निक ने व्हाइट शर्ट और काले पतलून के साथ एक क्लासिक और सिंक्रोनाइज़्ड स्टाइल दिखाया। दोनों ने हीरे और पन्ना से बने गहनों के साथ अपने लुक को परफेक्ट फिनिश दिया था।

PunjabKesari

काम के मोर्चे पर जहां निक जोनस अपने ब्रॉडवे शो में व्यस्त हैं, वहीं प्रियंका कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। वह जल्द ही 'हेड्स ऑफ स्टेट' नामक फिल्म में भी नजर आएंगी, जो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। साथ ही, उनकी बहुप्रतीक्षित सीरीज़ 'सिटाडेल 2' भी जल्द रिलीज़ के लिए तैयार है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News