स्वयम्भू के लिए वियतनाम से आए तलवारबाज़, 60 दिनों तक चला क्लाइमैक्स शूट

Wednesday, Nov 26, 2025-04:30 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कल ही ऐतिहासिक एक्शन फिल्म स्वयंभू के मेकर्स ने, निखिल सिद्धार्थ, साम्युक्ता और नाभा नटेश स्टारर फिल्म का शूट खत्म होने की घोषणा राइज ऑफ स्वयंभू नाम के वीडियो से की। इस वीडियो में फिल्म की बड़ी और खूबसूरत दुनिया को कैमरे के पीछे से दिखाया गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। वीडियो में कई मज़ेदार और दमदार लड़ाई के सीन भी दिखे। अब ये बात सामने आई है कि टीम ने वियतनाम के तलवारबाज़ी विशेषज्ञों से कड़ी ट्रेनिंग ली थी।

एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार, “वियतनाम से तलवारबाज़ी में माहिर एक टीम को यहाँ बुलाया गया था, ताकि वे फिल्म के लिए स्टंट आर्टिस्ट्स को ट्रेनिंग दे सकें। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में सैकड़ों आर्टिस्ट्स शामिल थे, जिसे हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ में 60 दिनों तक शूट किया गया।”

सबको पता है कि युवा हीरो निखिल सिद्धार्थ इस फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स की कड़ी ट्रेनिंग लेने वियतनाम गए थे। उन्होंने इतनी मेहनत से ट्रेनिंग की है कि वह तलवार को दोनों हाथों से चलाने में माहिर हो गए हैं, ताकि फिल्म में वह अपनी बेहतरीन कला दिखा पाए।

इस फिल्म में मनोरंजन जगत के बेहतरीन टेक्नीशियन और क्रिएटर्स जैसे निर्देशक भरत कृष्णमाचारि, KGF और सलार के म्यूज़िक डायरेक्टर रवि बासरूर, बाहुबली और RRR के सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार, बाहुबली के एडिटर तम्मिराजू और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार हैं। इन सबने मिलकर इस बड़े स्केल की फिल्म पर काम किया है, जिसकी शूटिंग 170 दिनों तक चली है।

स्वयम्भू को पिक्सल स्टूडियोज़ के भुवन और श्रीकर ने बनाया है। भारत के शानदार इतिहास और उसकी अमर शान को समर्पित यह भव्य फिल्म अगले साल 13 फ़रवरी को, महा शिवरात्रि के मौके पर, दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News