बाॅडीगार्ड की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे विजय देवरकोंडा, हाथ में तलवार थाम दुल्हे राजा संग खिंचवाईं तस्वीर
Wednesday, Apr 24, 2024-01:11 PM (IST)
बाॅडीगार्ड की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे विजय देवरकोंडा, हाथ में तलवार थाम दुल्हे राजा संग खिंचवाईं तस्वीर
मुंबई: विजय देवरकोंडा अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में पैन इंडिया स्टार विजय देवरकोंडा नेअपने बॉडीगार्ड की शादी का रिसेप्शन अटैंड किया। हैदराबाद में बॉडीगार्ड की शादी के रिसेप्शन से विजय देवरकोंडा की कुछ तस्वीरें सामने आईं है जो फैंस का दिल जीत रही हैं।
यहां दिलचस्प बात ये है कि विजय देवरकोंडा के माता-पिता गोवर्धन राव और माधवी ने बॉडीगार्ड की शादी अटैंड की थी। वहीं अब एक्टर बाॅडीगार्ड के रिसेप्शन में पहुंचे।
विजय वेडिंग रिसेप्शन में नीले रंग की शर्ट और बीनी कैप पहनकर पहुंचे थे। इस वेडिंग रिसेप्शन में विजय देवरकोंडा का शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा उन्होंने हाथ में तलवार लेकर दूल्हे राजा के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
बता दें कि विजय देवरकोंडा हाल ही में मृणाल ठाकुर के साथ 'फैमिली स्टार' फिल्म में नजर आए थे।